बेसहारा परिवारों के लिए बहुत बड़ा सहारा बनने वाली योजना बाल सेवा योजना के तहत जानकारी दिया -माया देवी प्रजापति
PUBLISHED : Sep 22 , 6:53 PM
बेसहारा परिवारों के लिए बहुत बड़ा सहारा बनने वाली योजना बाल सेवा योजना के तहत जानकारी दिया -माया देवी प्रजापति
By social Media
माया देवी प्रजापति - सामाजिक कार्यकर्ता कर्वी चित्रकूट
आज दिनांक 20 -9-2021 को सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत पथरौडी शिवरामपुर जाना हुआ पीड़ित परिवार शांति देवी के 'पति श्याम की जून महीने मे आकस्मिक मृत्यु हो जाने से आज परिवार बेसहारा हो गया जब हम उनके घर पहुंचे तो पीड़िता घर में नही थी वह खेत में काम करने चली गई थी तो हम पता लगाकर खेत पहुंचे और उस पीड़ित परिवार से मिले जिसमें उसकी छोटी छोटी दो लडकी और एक लड़का है शांति देवी ने जैसे ही हमको देखा उसकी आंखों में आंसू थे रो रही शांति देवी को शांत कराया और जीने की हिम्मत दिया
मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा चलाई जा रही बाल सेवा योजना के तहत जानकारी दिया और फार्म उपलब्ध कराया योगी जी के हम सब शुक्रगुजार हैं कि इस योजना को उन्होंने चला के गरीब बेसहारा परिवारों के लिए बहुत बड़ा सहारा बनने वाली योजना है जिससे बच्चों की पढ़ाई और एक विधवा पत्नी को आने वाली दिक्कतों में सहारा बनेगी