टोयोटा की अर्बन क्रूजर लांच
PUBLISHED : Jul 27 , 6:31 AM
अमेजन पर मानसून स्टोर
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह स्टोर 30 सितंबर, 2022 तक लाइव रहेगा। 29 जुलाई तक बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड/क्रेडिट ईएमआई और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/क्रेडिट ईएमआई का उपयोग करके अतिरिक्त 10 प्रतिशत बचत कर सकते हैं।
नई दिल्ली – ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन डॉट इन पर मानसून स्टोर की शुरूआत की गयी है जहां ग्राहक मानसून में उपयोगी चीजों जैसे रेनकोट और प्रोटेक्टर्स, होम केयर और पेस्ट कंट्रोल, इमरजेंसी लाइट, वाटरप्रूफ ब्यूटी और ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स, हेल्थ और हाइजीन सप्लीमेंट्स, होम एंड किचन एप्लाएंसेस आदि पर ऑफर्स और डील का फायदा उठा सकते हैं।
ग्राहक अमेरिकन टूरिस्टर, मार्क्स एंड स्पेंसर, हार्पा, स्पार्क्स, लिबर्टी, पैनासॉनिक, लॉयड और अन्य टॉप ब्रांड्स से रोमांचक डील्स और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक मानसून की जरूरी चीजों का स्टॉक कर सकते हैं और विभिन्न कैटेगरी में वाटर रेसिसटैंट बैग्स, वाटरप्रूफ गैजेट्स और स्मार्टवॉच, फिटनेस एक्सेसरीज, वॉशिंग मशीन, ट्रैवल लगैज और एक्सेसरीज आदि पर शानदार ऑफर्स हासिल कर सकते हैं।
दो अगस्त को लांच होगा 200 एमपी कैमरे वाला पहला फोन
200 एमपी कैमरे वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन मोटो एक्स-30 प्रो की लॉन्च डेट काफी नजदीक आ गई है। यह फोन 2 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। कई मार्केट्स में इस हैंडसेट की एंट्री मोटो एज 30 अल्ट्रा के नाम से हो सकती है। लांच से पहले कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर एक्सटी 2241-1 है। यह 12जीबी रैम और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा। गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो यह फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करेगा। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में फोन को 1252 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3972 का स्कोर मिला है। मोटोरोला का यह फोन कई प्रीमियम और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आएगा।
इसमें कंपनी फोटोग्राफी के लिए 200एमपी का कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन में मिलने वाले इस कैमरा सेंसर का नाम सैमसंग आईएसओसेल एचपीवी है। रिपोट्र्स के अनुसार इस सेंसर से लिया गया फोटो साइज में 13एमबी से भी ज्यादा बड़ी साइज का हो सकता है। इसके अलावा कंपनी फोन के रियर में एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 12 मैगापिक्सल का भी कैमरा ऑफर करने वाली है।
टोयोटा की अर्बन क्रूजर लांच
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर/टीकेएम ने सोमवार को हाल ही में पेश किए गए अपने नए अर्बन क्रूजर हाइराइडर का अनावरण किया। चंडीगढ़ में किए गए इस आयोजन के मौके पर चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट विक्रम गुलाटी और जीएम स्ट्रैटेजिक बिजनेस यूनिट वी विजेलिन सिगमणि ने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के ओर से लांच की गई अर्बन कू्रजर हाइराइडर की खूबियों के बारे में जानकारी दी और प्रदूषण मुक्त भारत के लिए कंपनी की भावी योजनाओं के बारे में विचार सांझे किए।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के जीएम स्ट्रैटेजिक बिजनेस यूनिट वी विजेलिन सिगमणि ने अर्बन कू्रजर हाईराइडर के बारे में बताया कि यह टोयोटा की पहली सेल्फ.चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो भारत में उच्च परिमाण वाले बी-एसयूवी सेगमेंट में अपनी तरह की पहली है। नया मॉडल एक शानदार शांत केबिन के साथ सर्वोच्च प्रदर्शन और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईंधन दक्षता प्रदान करता है जो 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर है।