पीएनबी 31 जुलाई से सभी मास्ट्रो डेबिट कार्ड बंद करेगा
PUBLISHED : Jul 02 , 7:30 PM
पीएनबी 31 जुलाई से सभी मास्ट्रो डेबिट कार्ड बंद करेगा
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा है कि उसके सभी मास्ट्रो डेबिट कार्ड धारक को अपने कार्ड को अधिक सुरक्षित ईएमवी चिप आधारित नये कार्ड से बदलना होगा। यदि वह ऐसा करने में विफल रहे तो इस माह के अंत में उनके कार्ड बंद कर दिये जायेंगे। बैंक ने कहा है कि इसके लिए वह कोई शुल्क नहीं लेगा और सभी कार्ड नि:शुल्क बदले जाएंगे। बैंक ने अपने ग्राहकों को भेजी सूचना में कहा है, 'यदि आपके पास मास्ट्रो डेबिट कार्ड है, तो इसे मुफ्त में बैंक की किसी भी शाखा से ईएमवी चिप आधारित नये डेबिट कार्ड से बदलवाएं। सुरक्षा कारणों से 31 जुलाई, 2017 से पीएनबी द्वारा जारी सभी मास्ट्रो डेबिट कार्ड का परिचालन बंद कर दिया जायेगा।