भोपाल से इंदौर के लिए चार्टर्ड बसें शुरू
PUBLISHED : Sep 05 , 6:51 PM
भोपाल से इंदौर के लिए चार्टर्ड बसें शुरू
भोपाल-इंदौर चार्टर्ड बस सर्विस साढ़े पांच महीने बाद शनिवार से फिर शुरू हो गई है। पहली बस सुबह 6.30 बजे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हुई। इसमें सिर्फ 13 यात्री ही इंदौर के लिए सवार हुए। 55 सीटर इन बसों काे पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है। पहले दिन दोनों तरफ (भोपाल-इंदौर) से चार-चार बसें चलाई गईं हैं। सुबह से तीन बसें आ-जा चुकी हैं, लेकिन सीटें आधे से भी कम भर पाईं। बसों को हर फेरे से पहले सैनिटाइज किया जा रहा है। यात्रियों को बिना मास्क के बस में एंट्री नहीं दी जा रही है। थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही यात्रियों को बसों में बैठने की अनुमति दी जा रही है
अभी सफर से कतरा रहे लोग
इंदौर और भोपाल में कोरोना केस लगातार सामने आ रहे हैं। शायद यही वजह है कि लोग अभी बाहर का सफर करने से कतरा रहे हैं। जरूरी काम पर ही लोग आना-जाना मुनासिब समझ रहे हैं। राजधानी भोपाल और इंदौर को पूरी तरह अनलॉक कर दिया गया है। संडे लॉकडाउन के बाद रात के कर्फ्यू को भी खत्म कर दिया गया है
बसों को पूरी तरह से एक-एक सीट को सैनिटाइज
यात्रियों को बसों में बैठाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्हें सैनिटाइजर दिया जा रहा है, इसके बाद बस में बैठने की अनुमति दी जा रही है। जिसमें यात्रियों को पहुंचना होगा। इससे पहले यात्रियों की जांच पड़ताल करके बस कर्मचारी संतुष्ट हो जाना चाहते हैं। बसों को पूरी तरह से एक-एक सीट को सैनिटाइज किया जा रहा है। नए सीट कवर लगाए गए हैं। चूंकि बसें पूरी तरह से एयरकूल्ड हैं, ऐसे में यात्रियों को पास-पास बैठने में और ज्यादा खतरा महसूस हो रहा है।
यात्रियों के लिए बड़ी राहत
बताया कि उन्हें इंदौर जाने के लिए कोरोना के दौरान काफी मुश्किलें आईं, लेकिन अब चार्टर्ड बस शुरू हो गई हैं, जिससे काफी राहत मिली है। चार्टर्ड बस का सफर बेहद पसंद है। ये आरामदायक है और सबसे जरूरी टाइम पर पहुंच जाते हैं। टिकट भी बहुत ज्यादा महंगा नहीं है। इस सुविधा के शुरू होने से हम जैसे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। कोरोना का डर है, लेकिन कामकाज के लिए आना-जाना भी जरूरी है। टैक्सी लेकर जाना काफी महंगा सफर साबित हो रहा था।