ड्रग्स केस में अनन्या पांडे से पूछताछ
PUBLISHED : Oct 22 , 12:24 PM
ड्रग्स केस में अनन्या पांडे से पूछताछ
ड्रग्स केस में आरोपी आर्यन खान की संदिग्धर व्हाट्सऐप चैट्स के तार बालीुड अभिनेत्री अनन्या पांडे से जुड़ गए हैं। गुरुवार को एनसीबी ने दो घंटे तक अनन्या से इस केस के बारे में पूछताछ की और उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
अनन्या को शुक्रवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले एनसीबी की टीम आर्यन के पिता बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बंगले मन्नत पर पहुंची और जांच से जुड़ा पेपर वर्क करने के साथ ही आर्यन से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने कब्जे में ले लिए। एनसीबी की ओर से मामले की जांच कर रहे अधिकारी वीवी सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने इससे पहले एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पर भी पहुंची थी।
एनसीबी के अफसरों ने अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए बुलाने को लेकर कहा कि पूछताछ के लिए संदिग्धों और गवाहों को बुलाया जाता है। किसी को पूछताछ के लिए बुलाने का यह अर्थ नहीं है कि वह आरोपी है। हमें ऐसे मामलों में कई लोगों से पूछताछ करनी होती है।
अनन्या पांडे भी स्टार किड हैं और अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं। इस मामले को लेकर आर्यन खान से उनका नाम जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि आर्यन खान वॉट्सऐप चैट पर जिस एक्ट्रेस से ड्रग्स को लेकर बात कर रहे थे, वह अनन्या पांडे ही थीं।
अब देखने वाली बात होगी कि अनन्या पांडे से पूछताछ के बाद एनसीबी का अगला कदम क्या होता है। उधर, ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर 26 अक्तूबर को बांबे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।॒इसी बीच, स्पेशल कोर्ट ने आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट समेत बाकी सभी सात आरोपियों को भी 30 अक्तूबर तक हिरासत में रहना होगा।