प्रजापति समाज मुंबई द्वारा पत्रिका का प्रकाशन
PUBLISHED : Jan 18 , 9:48 PM
प्रजापति समाज मुंबई द्वारा पत्रिका का प्रकाशन
प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी प्रजापति समाज मुंबई द्वारा स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है पत्रिका में प्रजापति, कुंभार समाज के लिये सभी जानकारी के साथ युवक युवती के विवाह योग्य बच्चों के लिये भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
प्रजापति समाज मंुबई की श्राीमती आशा ताई से चर्चा के अनुसार युवक युवती के फार्म निःशुल्क लिये जा रहे है उन्होने कहा कि यह समाज की बहुत प्रतिष्ठित स्मारिका है। पत्रिका का प्रकाशन 26 जनवरी को किया जायेगा । इसमे समाज के लोग जरूर शामिल हो और अपना पूरा विवरण दे। जिससे समाज के लेागो का जानकारी मिले साथ ही उन्होने अनुरोध किया है कि समाज के अधिक से अधिक लोग इसकी सदस्या ले इस सदस्यता शुल्क पांच सौ एक रूपये रखी गई है अधिक जानकारी के लिये हमारे फोन न 9833324471 पर संपर्क कर सकते है।
प्रजापति आवाज के फेस बुक पर आशा ताई के लोगो ने बधाई दी है फेस बुक से कुछ बाते
हमारे समाज मे महिलाहों के लिए रात दिन समाज सेवा करने वाली आशा ताई कुंभार मुंबई समाज सेवा के हमेशा तयार रहती है 15 जानेवारी को हमने हल्दी कुंकु कार्यकम ओर फ्री मेडिकल केम्प रखा था वह प्रोग्राम मे आशाताई प्रमुख अतिथि के रूप मे बुलाया था ताई ने सूरत गुजरात की महिलाको अच्छा मार्गदर्शन दिया सूरत गुजरात के समाज बंधु बहेने ताई के लाख लाख आभारी रहेंगे