घाटी में आतंकियों का खूनी खेल, अब तीन मजदूरों पर बरसाई गोलियां
PUBLISHED : Oct 18 , 6:50 AM
घाटी में आतंकियों का खूनी खेल, अब तीन मजदूरों पर बरसाई गोलियां
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने लगातार दूसरे दिन गैर कश्मीरी लोगों को निशाना बनाया है। रविवार को आतंकियों ने कुलगाम में बिहार के तीन लोगों को गोली मार दी। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।

जानकारी के मुताबिक, जिन्हें गोली मारी गई, वे सभी मजदूर थे। घायल की पहचान चुनचुन ऋषि देव के तौर पर हुई है। उसे अनंतनाग के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए दो नागरिकों की पहचान राजा ऋषि देव और जोगिंदर ऋषि देव के तौर पर हुई है।
इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने बिहार के हॉकर और उत्तर प्रदेश के कारपेंटर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बिहार के एक हॉकर को गोली मार दी थी। गंभीर स्थिति में उसे श्रीनगर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए व्यक्ति का नाम अरविंद कुमार साह था। वह बिहार के बांका जिले का रहने वाला था और रेहड़ी लगाकर पानी पुरी बेचता था।
दूसरी घटना में आतंकियों ने शनिवार को ही पुलवामा में सगीर अहमद नाम के शख्स को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यूपी का रहने वाला सगीर कारपेंटर का काम करता था।
केरल में बारिश से 26 की मौत, 22 राज्यों में अलर्ट
देशभर में कई जगह मूसलाधार बारिश ने कोहराम मचा दिया है। सबसे ज्यादा प्रभावित केरल है। राज्य के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश के चलते कई पुल टूट गए, जिससे लोगों का संपर्क टूट गया। साथ ही लैंडस्लाइड्स में कई घर भी बह गए। केरल में बारिश और उसके बाद बने बाढ़ जैसे हालात के चलते 26 लोगों की मौत हो गई है।
अभी तक की भविष्यवाणी के मुताबिक यह स्थिति कई राज्यों में 21 अक्तूबर तक बनी रह सकती है। वहीं, रविवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में भारी बारिश हुई।
एक्शन में अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल के लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि सरकार ‘भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।
शाह ने कहा कि केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव सहायता मुहैया कराएगी। एनडीआरएफ की टीम पहले ही बचाव अभियान में मदद के लिए भेजी जा चुकी है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।