पांचवें चरण की वोटिंग आज, यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान , मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
PUBLISHED : Feb 27 , 7:26 AM
पांचवें चरण की वोटिंग आज, यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान , मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
पांचवें चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.20 करोड़ पुरूष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय ङ्क्षलग के मतदाता हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, उन सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शनिवार को कहा कि अमेठी, रायबरेली, चित्रकूट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती तथा गोंडा में 61 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि मतदान निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए है। मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि पांचवे चरण में कुल 61 विधान सभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। चुनाव में कुल 25995 मतदेय स्थल तथा 14030 मतदान केंद्र हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक तथा 20 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 207 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2627 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।
2.25 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
पांचवें चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.20 करोड़ पुरूष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय ङ्क्षलग के मतदाता हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, उन सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।