आपसी रंजीश के चलते प्रजापति महिला से मारपीट कर उसके गुप्तांग में लाठी डाली
PUBLISHED : Sep 17 , 7:27 AM
आपसी रंजीश के चलते प्रजापति महिला से मारपीट कर उसके गुप्तांग में लाठी डाली
बीजेपी के प्रजापति नेताओ से अपील है कि इस प्रजापति महिला के साथ हुआ योगी राज में अत्याचार हुआ उसमे खुलकर सहयोग करे समाज के साथ खड़े होकर उस परिवार को न्याय दिलाये
अशोक प्रजापति संपादक / विनोद प्रजापतिभेल झाँसी
फिर हुआ योगीजी और मोदीजी के रामराज्य उत्तर प्रदेश में प्रजापतियों के साथ अत्याचार
प्रजापति समाज की गरीब मजदूर महिला सुमित्रा प्रजापति पत्नी चन्द्रस्वरूप प्रजापति निवासी लौली टीकामऊ थाना बिसण्डा जनपद बाँदा उत्तर
को पिछली 13 सितम्बर को लगभग 10 बजे गांव के ही दबंगों ने आपसी रंजिश के चलते बड़ी संख्या में मिलकर महिला को उसके ही घर घुसकर मारपीटकर मरणासन्न हालत में निर्लज्जता से गुप्तांग में लाठी डाल कर बुरी तरह नंगानाच किया पुरे गांव में दहसत का माहौल है। और अभी भी इन दबंगों द्वारा परिवार और समाज के लोगों को धमकाया जा रहा है। गंभीर हालत में महिला जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती है इलाज चल रहा है। अखिल भारतीय प्रजापति युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित महिला और उसके परिजनों से मिलकर जानकारी ली। गम्भीर हालत देखकर डॉक्टरों से मिलकर उसका अल्ट्रासाउंड कराया और त्वरित इलाज करने के लिए कहा इसके बाद थाना बिसण्डा एसओ से बात करके सभी मुल्जिमों को तत्काल गिरफ्तार करके कड़ी सजा की मांग की। और निरंतर इस मामले में लगे हुए हैं। अभी तक सिर्फ कुछ गिने चुने लोगों
पर ही कार्यवाही हुई है। और अधिकतम मीडियाओं द्वारा इन दबंगों के दबंगई और ऊपरी राजनैतिक दबाव के चलते इस घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है।कुछ दिन पहले हरियाणा में स्कूल में एक उच्च वर्गीय संपन्न परिवार के बच्चे की निर्दयी हत्या हो गई जिसका देश की पूरी मीडिया सहित समाज पत्रों सहित लोगों ने रात दिन भरपूर साथ दिया और देना भी चाहिए। मैं और मेरा पूरा प्रजापति समाज भी इस बच्चे के न्याय के लिए समर्थन किया और करता है। लेकिन हमारे प्रजापति समाज की गरीब महिला के साथ हुये सबके सामने खुले अत्याचार को दिखाने और इंसाफ दिलाने में कोई मीडिया और लोग सामने नहीं आये। इंसान का इंसान से ये कैसा दोगलापन।। सभी प्रजापति भाईयों से अनुरोध है कि इस खबर को अपने अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा विभिन्न माध्यमों से लोगों तक पहुंचाये और यथासंभव पीड़ित परिवार की मदद करें। जिससे पीड़ित परिवार और समाज को इंसाफ मिल सके।
शर्मशार घटना देश के सभी राज्यों के प्रजापति में है आक्रोश
प्रजापति समाज की गरीब महिला सुमित्रा प्रजापति की घटना की खबर सुनते ही उक्त खबर आग की तरह फैलती चली गई यूपी के समाचार की कटींग जब फेस बुक और अन्य मीडिया पर वायरल हुआ तो देश के सभी प्रजापति समाज ने आक्रोश का माहौल हो गया यूपी सरकार की इस घटना पर निंदा की गई कई समाज बधुओ ने उस दबंग को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग करने लगे प्रजापति आवाज के पत्रकार ने समाज के कई लोगो से इस बारे मे पुछा तो लोगो ने बताया कि यह देश में प्रजापति की देश में पहली ऐसी घटना है जो हृदय को घनघोर देने वाली है यह घटना तो दिल्ली के निर्भय से ज्यादा घातक है क्योकि यह एक गरीब और ज्यादा उम्र वाली महिला के साथ ऐसा घनघोर कार्य किया वह जानबूझ कर किया गया है जिस व्यक्ति ने ऐसा घिनोना कार्य किया है उसे जल्द से जल्द निर्णय कर फांसी की सजा होना चाहिये।
रामपाल प्रजापति मिले पीड़ित परिवार से
अखिल भारतीय प्रजापति युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित महिला और उसके परिजनों से मिलकर जानकारी ली। गम्भीर हालत देखकर डॉक्टरों से मिलकर उसका अल्ट्रासाउंड कराया और त्वरित इलाज करने के लिए कहा इसके बाद थाना बिसण्डा एसओ से बात करके सभी मुल्जिमों को तत्काल गिरफ्तार करके कड़ी सजा की मांग की।
प्रजापति आवाज पत्रिका शिकायत करेगा पीएमओ आफिस, यूपी के योगी को लिखेगा पत्र
प्रजापति महिला के साथ हुई इस शर्मनाक घटना के लिये प्रजापति आवाज परिवार इसकी निंदा करता है आज जो ऐसी घटना हुई है इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर भेजेगा तथा जिसमें पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करे और मुल्जिम को जल्द से गिरफ्तार करे साथ ही प्रजापति आवाज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भी एक पत्र लिखेगा जिसमें पीड़ित परिवार के ईलाज सरकार द्वारा कराया जाये और गृह मंत्री को आदेश दे कि जल्द से जल्द मुल्जिम की गिरफ्तार हो एवं पीडित परिवार की सुरक्षा प्रदान करे।