इजरायल दौरे पर पीएम मोदी : 70 साल में पहली बार कोई भारतीय पीएम यरुशलम पहुंचा, ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप की तरह भव्य स्वागत
PUBLISHED : Jul 04 , 7:07 PM
इजरायल दौरे पर पीएम मोदी : 70 साल में पहली बार कोई भारतीय पीएम यरुशलम पहुंचा, ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप की तरह भव्य स्वागत
यरुशलम। तीन दिवसीय इजरायल की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को यरुशलम के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इजरायली पीएम पीएम बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी करने पहुंचे। आपको बता दें कि 70 साल में पहली बार कोई भारतीय पीएम यरुशलम पहुंचा है। यहां पहुंचने पर मोदी का अमेरिकी राष्ट्रपति और ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप की तरह भव्य स्वागत किया गया।
बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मोदी के प्लेन से उतरते ही नेतन्याहू ने बहुत गर्मजोशी से उनका हाथ थाम लिया। दोनों नेता करीब 18 मिनट में 3 बार गले मिले।
इसके बाद पीएम मोदी को इजरायली सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। फिर दोनों देशों की राष्ट्रगान की धुन बजाई। एयरपोर्ट पर बने एक पंडाल में दोनों नेताओं ने थोड़ी देर भाषण भी दिया। इसके बाद पीएम मोदी मोदी दांजिगर डान फ्लावर फार्म देखने गए। वहां उन्होंने फूलों की खेती के नए तरीकों की जानकारी ली। इजरायल सरकार ने मोदी के सम्मान में गुलदाउदी के फूल को मोदी नाम दिया। वहां से मोदी यरूशलम के याद वाशेम मेमोरियल सेंटर गए। वहां उन्होंने नेतन्याहू और अन्य इजरायली लीडर्स के साथ मेमोरियल सेरेमनी में हिस्सा लिया।
इजरायली पीएम बोले-आपका स्वागत है मेरे दोस्त
एयरपोर्ट पर बने पांडाल में इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हिंदी में भारतीय पीएम का स्वागत करते हुए कहा, आपका स्वागत है मेरे दोस्त। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ऐतिहासिक दौरे पर इजरायल आए हैं। हम आपके इतिहास और लोकतंत्र से प्रभावित हैं। हम इस दौरे पर ऐतिहासिक साझेदारी करना चाहते हैं। हम पीएम मोदी के मेक इन इंडिया को विद माई मेक इन इंडिया बनाना चाहते हैं। हम कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग के लिए तत्पर हैं। हमें 70 साल से भारतीय पीएम का इंतजार था। हमारे रिश्ते अंतरिक्ष से भी ऊंचे हैं। नेतन्याहू ने अपने भाषण के दौरान कई बार मेरे दोस्त शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा, हमारी साझेदारी कई कारणों से सफल होगी। हिंदी और हिब्रु दुनिया में बोली जाने वाली सबसे बड़ी भाषाओं में से एक हैं। दोनों देशों के युवा काफी प्रतिभाशाली हैं। हमारे बेहतर भविष्य के लिए यह साझेदारी बेहतरीन होगी।
पीएम मोदी बोले-गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपका शुक्रिया
एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिब्रू भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, मुझे पहले पीएम के तौर पर इजरायल की यात्रा करने का सौभाग्य मिला। इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपका शुक्रिया। इजरायल भारत का अहम साझेदार है। आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए दोनों देश मिलकर काम कर सकते हैं। मेरी यात्रा ऐतिहासिक है। दोनों देशों की जनता के लिए यह यात्रा काफी अच्छी होने वाली है। हम सबसे पुरानी सभ्यता के युवा देश हैं। अहमदिया समुदाय के प्रतिनिधि मोहम्मद शरीफ से पीएम मोदी काफी गर्मजोशी से मिले। अहमदिया समुदाय के प्रतिनिधि ने पीएम का भारत में उनके समुदाय की मदद के लिए धन्यवाद भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजरायल दौरा रक्षा, कृषि, व्यापार, कूटनीति और जल प्रबंधन जैसे मुद्दों पर केंद्रित है। यहां पर आतंकवाद के मुद्दे पर भी दोनों प्रधानमंत्रियों की बीच बात होगी। पीएम मोदी इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से द्विपक्षीय संबंधों पर लंबी बातचीत के अलावा इजरायली राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। पीएम इसके अलावा वह इंडियन सेमटेरी में भारतीय शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी देंगे। इसके बाद वह वाशेम स्मारक संग्रहालय भी जाएंगे और यहूदियों के सबसे बड़े नरसंहार (होलोकास्ट) में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। पीएम मोदी वहां प्रमुख भारतीय और इजरायली सीईओ से भी मिलेंगे। इजरायल में कई अहम प्रौद्योगिकी स्थल का भी पीएम मोदी का दौरे का कार्यक्रम है।