FIFA WC 2018: पहले खिताब के लिए आज पूर्व विजेता फ्रांस से टकराएगा क्रोएशिया
PUBLISHED : Jul 15 , 11:03 AM
FIFA WC 2018: पहले खिताब के लिए आज पूर्व विजेता फ्रांस से टकराएगा क्रोएशिया
लुज्निकी स्टेडियम एक महीने के बाद उस मैच के लिए तैयार है, जिस पर पूरे विश्व की नजरें टिकी हुई हैं। फीफा विश्व कप 2018 में 32 टीमों की टक्कर के बाद फ्रांस और क्रोएशिया की टीमें तमाम बाधाएं पार कर फाइनल में पहुंची हैं। क्रोएशिया को जहां अपने पहले फीफा विश्व खिताब का बेसब्री से इंतजार है, तो वहीं फ्रांस की चाहत 1998 के बाद दूसरी बार फुटबॉल की इस सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की होगी। फ्रांस तीसरी बार फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। उसने पहली बार 1998 में अपनी ही मेजबानी में खिताब जीता था। इसके बाद 2006 के फीफा विश्व कप फाइनल में फ्रांस को इटली से हार का सामना करना पड़ा था।
फ्रांस के लिए आसान नहीं होगा क्रोएशिया को रोकना
क्रोएशियाई टीम ने फाइनल तक का सफर तय कर सबको चौंकाया है। इस टूर्नामेंट में क्रोएशिया ने जैसा खेल दिखाया है, वह फाइनल में जाने का हकदार था। हार न मानने की जिद क्रोएशियाई टीम की सबसे बड़ी ताकत है, जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में भी दिखाया और एक गोल से पीछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड से 2-1 जीत छीन ली थी। वह लगातार तीन मैच अतिरिक्त समय में ले जाकर जीतती आई है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रोएशियाई टीम आखिरी पल तक हार नहीं मानती। फ्रांस के लिए फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को हराना बेहद मुश्किल भरा होगा। लुका मोड्रिक की यह टीम फ्रांस को पस्त करने का माद्दा रखती है।