|
|
-
ITR Filing: जरूरी है भरना आयकर रिटर्न, आय कम हो तो भर दें निल रिटर्न
PUBLISHED :
Jul 27 , 7:46 AM
जब आयकर रिटर्न दाखिल करने की बात आती है तो विशेषज्ञ करदाताओं की आय स्तर की परवाह किए बिना एक ही सलाह देते हैं कि अपना रिटर्न दाखिल करें। भले ही आपकी कर योग्य आय आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने के लिए निर्धारित सीमा से कम ही क्यों न हो।
जब किसी व्यक्ति या संस्था की आय कर योग्य सीमा से कम हो जाती है तो दाखिल किए गए आईटीआर को शून्य आईटीआर कहा जाता है। करंजावाला ऐंड कंपनी के प्रधान सहायक अंकित राजगढ़िया ने कहा, ‘इस रिटर्न को दाखिल करते हुए करदाता यह प्रदर्शित करते हैं कि वित्त वर्ष के दौरान उनकी आय उतनी नहीं हुई जिससे उन्हें आयकर का भुगतान करना पड़े।’
|
-
भारतीय रिजर्व बैंक : 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा
PUBLISHED :
May 20 , 10:17 AM
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की। हालांकि, 2,000 रुपए के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। केंद्रीय बैंक ने लोगों से 2,000 रुपये के नोट अपने खातों में जमा करने और/या किसी भी बैंक शाखा में अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने के लिए कहा है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक बार में 20,000 रुपये तक के 2,000 रुपये के नोटों को बदलने की सुविधा 23 मई से उपलब्ध होगी।
|
-
बीएसएनएल को 1.64 लाख करोड़
PUBLISHED :
Jul 28 , 9:28 AM
बीएसएनएल को घाटे से बाहर निकालने के लिए सरकार ने 1.64 लाख करोड़ रुपए का पैकेज जारी करने का फैसला लिया है। कैबिनेट ने साथ ही बीएसएनएल और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) के मर्जर को भी हरी झंडी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
|
-
टोयोटा की अर्बन क्रूजर लांच
PUBLISHED :
Jul 27 , 6:31 AM
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह स्टोर 30 सितंबर, 2022 तक लाइव रहेगा। 29 जुलाई तक बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड/क्रेडिट ईएमआई और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/क्रेडिट ईएमआई का उपयोग करके अतिरिक्त 10 प्रतिशत बचत कर सकते हैं।
|
-
मारुति सुजुकी के नये सीईओ बने हिसाशी ताकशी
PUBLISHED :
Apr 03 , 6:44 PM
वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के निदेशक मंडल ने गुरुवार को हिसाशी ताकशी को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की।
|
-
गौतम अडानी बने एशिया के सबसे बड़े रईस
PUBLISHED :
Feb 05 , 6:24 PM
डानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एशिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनर के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ 90.1 अरब डालर पहुंच गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गए हैं। एशिया में उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा है।
|
-
टाटा 2025 तक उतारेगी 10 ई-वाहन
PUBLISHED :
Jun 29 , 6:19 PM
टाटा मोटर्स देश में बिजली से चलने वाले वाहन (ई-वाहन) क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में तेजी से प्रयास करेगी। टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी 2025 तक अपने व्यावसायिक एवं यात्री वाहन श्रेणियों में बैटरी से चलने वाले 10 नए वाहन उतारेगी।
|
-
स्विस बैंकों में बढ़ी भारतीयों की रकम : भारत इस सूची में 51वें स्थान पर है।
PUBLISHED :
Jun 18 , 6:56 AM
स्विस बैंकों में विभिन्न देशों के ग्राहकों की जमा राशि 2020 में बढ़कर करीब 2,000 अरब स्विस फ्रैंक पहुंच गयी। इसमें से 600 अरब स्विस फ्रैंक विदेशी ग्राहकों की जमा राशि है। सूची में ब्रिटेन अव्वल है। उसके नागरिकों के स्विस बैंकों में 377 अरब स्विस फ्रैंक जमा हैं। उसके बाद अमेरिका के (152 अरब स्विस फ्रैंक) का स्थान है। शीर्ष 10 में अन्य वेस्ट इंडीज, फ्रांस, हांगकांग, जर्मनी, सिंगापुर, लक्जमबर्ग, केमैन आईलैंड और बहामास हैं।
भारत इस सूची में 51वें स्थान पर है। और न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, डेनमार्क, हंगरी, मॉरीशस, पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा श्रीलंका जैसे देशों से आगे है। ब्रिक्स देशों में भारत, चीन और रूस से नीचे लेकिन दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से आगे है। आंकड़े के अनुसार स्विस बैंकों में ब्रिटेन, अमेरिका के ग्राहकों का धन कम हुआ।
|
|
-
उषा ने एंटी-बैक्टीरियल स्टरलाइजेशन सिस्टम वाली वाटर हीटर रेन्ज लॉन्च की
PUBLISHED :
Oct 22 , 9:13 AM
भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरैबल्स कंपनी उषा ने वाटर हीटर्स की अपनी नई रेन्ज लॉन्च की है। इसमें एक्वेरा सीरीज, एक्वा टाइड और एक्वा होरिज़ोन शामिल हैं। ये नये वाटर हीटर खूबसूरत हैं और इन्हें आकर्षक आकारों में पेश किया गया है। इन्हें हर तरह के बाथरूम में फिट किया जा सकता है। ये आपके बाथरूम को स्टाइलिश बनाने के साथ ही उसे पहले से ज्यादा सुविधाजनक भी बना देते हैं।
|
-
रिलायंस जियो फाइबर के नए और सस्ते प्लान, ग्राहकों को मिलेगी 30 दिन फ्री सर्विस
PUBLISHED :
Sep 02 , 9:53 AM
रिलायंस जियो फाइबर ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए चार नए प्लान्स लेकर आई है। ये प्लान 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के हैं। इन प्लान्स को लॉन्च करने के साथ रिलायंस जियो ने नए ग्राहकों को 30 दिन बिना किसी शर्त के फ्री सर्विस देने का ऐलान किया है।
|
-
बजाज की इन बाइकों में शामिल हुआ नया फीचर
PUBLISHED :
Jan 07 , 10:17 AM
दिग्गज टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपनी बाइक्स को अप्रैल 2019 से लागू होने वाले नए सेफ्टी नॉम्र्स के तहत तैयार करने में जुटी है। इसी के तहत कंपनी पल्सर 150 ट्वीन डिस्क, पल्सर 180, पल्सर 220एफ और एवेंजर क्रूज 220 में एबीएस फीचर शामिल कर दिया है।
लीक हुई तस्वीरों में यह जानकारी सामने आई हैं। पल्सर और एवेंजर के अपडेटेड मॉडल्स कंपनी के डीलरशिप्स पर पहुंचने लगे हैं।
डीलरशिप्स पर ही इनकी लीक हुई तस्वीरें सामने आई हैं, जहां से एबीएस की जानकारी पता चली है। कंपनी इन दोनों अपडेटेड बाइक्स को जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी।
|
-
आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर का इस्तीफा मंजूर
PUBLISHED :
Oct 04 , 6:14 PM
आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इनका स्थान संदीप बक्शी को प्रबंध निदेशक बना दिया गया है। बख्शी का कार्यकाल 5 सालों का होगा, वे इस पद पर 3 अक्टूबर 2023 तक रहेंगे। आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर और उनके परिवार पर लगे कथित आरोपों की कई एजेंसियां जांच कर रही हैं।
बैंक ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा है कि कोचर के खिलाफ चल रही जांच का उसपर कोई असर नहीं पड़ेगा। सीबीआई ने मार्च में ही कोचर के पति दीपक कोचर के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज कर लिया था और अप्रैल में कोचर के देवर राजीव कोचर से भी पूछताछ की गई थी। आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने विसल ब्लोअर अरविंद गुप्ता के आरोपों के बाद स्वतंत्र जांच का आदेश दिया था।
|
1 2 3 |