दक्ष प्रजापति चौरासी महापंचायत संभागीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
PUBLISHED : Sep 22 , 7:08 PM
दक्ष प्रजापति चौरासी महापंचायत संभागीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
श्री दक्ष प्रजापति चौरासी महापंचायत, कोटा संभागीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह डीसीएम स्थित विष्णु भगवान दक्ष प्रजापति मंदिर में कोरोना गाइड लाइन को मद्देनजर रखते हुए सम्पन्न हुआ ।
महापंचायत के संभागीय महामंत्री निर्मल प्रजापति व कोषाध्यक्ष मनोज प्रजापति भगेनिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अदिति जगरवाल प्रवर्तन अधिकारी एवं अध्यक्षता श्री राजकुमार जी उदयवाल राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष अ.भा. प्र. कु. महासंघ व विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व समाज की सृष्टि, मनश्वी प्रजापति ने सरस्वती वंदना से की ।
कार्यकारिणी पदाधिकारियों को मंचासीन अतिथियों ने अपने पद की शपथ दिलाई
नवनिर्वाचित महापंचायत के कार्यकारिणी पदाधिकारियों को मंचासीन अतिथियों ने अपने पद की शपथ दिलाई व मनोनयन पत्र दिए गए । अतिथियों ने अपने उदबोधन में शिक्षा को बढ़ावे पर जोर दिया,
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महापंचायत के संभागीय अध्यक्ष मोतीलाल डकोरिया पूर्व संभागीय अध्यक्ष रामचन्द्र गढ़वाल, ओम चक्रवती, नंदलाल पैंगोरिया, महिला मोर्चा अध्यक्षा अनिला मोबिया, संरक्षक नवल किशोर मोबिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष भारत नारोलिया व संभाग की 24 पंचायतों के अध्यक्ष, परामर्श दाता रामचन्द्र भगेनिया, राजेन्द्र कजोता, नवनिर्वाचित पदाधिकारी पवन मोबिया, बाबूलाल कुम्हार, भूपेंद्र भाया, राकेश उदयवाल, शंकरलाल बारवाल, पवन मोबिया, दिलीप तुसिया, सोनू धुवारिया, सत्यनारायण बारवाल, कमलेश खटनावलिया, युवा संभागीय अध्यक्ष भारत नारोलिया, महिला अध्यक्ष अनिला मोबिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का समापन संभागीय अध्यक्ष मोतीलाल प्रजापति के सम्बोधन से हुआ उन्होंने संभाग से पधारे सभी स्वजाति बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम का मंच संचालन महापंचायत के संभागीय प्रवक्ता पवन मोबिया व कानूनी सलाहकार गणेश मोबिया ने किया ।