मन की बातः आज 37वीं बार रेडियो से देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, GST व नोटबंदी पर कर सकते हैं चर्चा
PUBLISHED : Oct 29 , 9:46 AM
मन की बातः आज 37वीं बार रेडियो से देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, GST व नोटबंदी पर कर सकते हैं चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (29 अक्तूबर, 2017) को ‘मन की बात’करेंगे। इसमें वह देश की अर्थव्यवस्था पर बात कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर पिछली बार उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान पर चर्चा की थी। पीएम मोदी की 'मन की बात' का यह 37वां संस्करण है।
'ऑल इंडिया रेडियो' पर पीएम के 'मन की बात' का प्रसारण सुबह 11 बजे होगा। इसके अलावा दूरदर्शन, पीएमओ और सूचना व प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा।
आज के 'मन की बात' में मोदी जीएसटी, नोटबंदी और मौजूदा अर्थव्यवस्था की हालत पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा किसानों से जुड़े मुद्दों को भी उठा सकते हैं।