पिछले वर्ष में डिजिटल भुगतान 55 फीसद बढ़ा
PUBLISHED : Jul 04 , 7:32 PM
पिछले वर्ष में डिजिटल भुगतान 55 फीसद बढ़ा
नीति आयोग के प्रमुख सलाहकार रतन पी. वाटल ने कहा है कि बीते वित्त वर्ष 2016-17 में डिजिटल भुगतान में 55 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह रख आगामी वर्षो में भी जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारत इस क्षेत्र में कंति की ओर है।डिजिटल भुगतान में 2015-16 की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि की वजह यह है कि पिछले साल नवंबर में सरकार ने बड़े मूल्य के नोट बंद कर दिए थे। वाटल ने बताया कि 2011-12 से 2015-16 के दौरान डिजिटल भुगतान की सालाना वृद्धि दर 28 प्रतिशत रही है। वाटल ने यहां उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्म में कहा, इन आंकड़ों से यह तय सामने आता है कि भारत निश्चित रूप से डिजिटल क्रांति के करीब है।