प्रधानमंत्री आज सीकर में 9 करोड किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे सम्मान निधि
PUBLISHED : Jul 27 , 7:16 AM
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी गुरूवार को सीकर आएंगे। सीकर के सांवली सर्किल पर होने वाली सभा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रदेश के लिए बडे गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शेखावाटी की धरती से देश के 9 करोड किसानों के खाते में एक साथ किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी किसान सभा को भी संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शेखावाटी की धरती जवान और किसान की धरती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर सीकर और झुंझुनू सहित शेखावाटी के लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। अपने लोकप्रिय नेता को सुनने को लोग आतुर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के विकास को गति देने में कोई कसर नहीं छोडी। रेलवे और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मोदी ने राजस्थान को बडी सौगातें दी है।