आलोचना के बाद आज राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल हुए सचिन
PUBLISHED : Aug 03 , 3:19 AM
नई दिल्ली। सदन में अनुपस्थिति को लेकर हुई आलोचना के बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को राज्यसभा में मौजूद रहें। हांलांकि सचिन ने इस दौरान कोई सवाल नहीं पूछा लेकिन सदन की कार्यवाही में मौजूद रहें। सचिन के अलावा बॉक्सर मैरीकॉम भी गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही में मौजूद रहीं। ज्ञातव्य है कि समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में सचिन और रेखा की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया था। ज्ञातव्य है कि नरेश अग्रवाल ने मंगलवार को सदन में कहा था कि जब सचिन और रेखा सदन में आते ही नहीं तो क्यों नहीं उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए। साथ ही नरेश अग्रवाल ने कहा था कि जब विजय माल्या को सदन से निकाला जा सकता है तो इन्हें क्यों नहीं।
ज्ञातव्य है कि राज्यसभा में रेखा और सचिन की उपस्थिति काफी कम रही है। ज्ञातव्य है कि राज्यसभा में संवैधानिक व्यवस्था के तहत 12 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं। इनमें से क्रिकेट और फिल्म से जुडी प्रसिद्ध हस्तियों को भी शामिल किया जाता है। नरेश अग्रवाल ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि लेकिन ऐसे कई सदस्य सदन में नहीं आ रहे हैं। नरेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे में या तो उनकी इसमें रुचि नहीं है। ऐसा है तो उन्हें राज्यसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए।
ज्ञातव्य है कि पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फिल्म अभिनेत्री रेखा को वर्ष 2012 में राज्यसभा में मनोनीत किया गया था। लेकिन सदन में दोनों की ही उपस्थिति काफी कम रही। करीब 348 दिनों में सचिन सिर्फ 23 दिन और रेखा मात्र 18 दिन ही सदन में उपस्थित रहें। जबकि वर्तमान मानसून सत्र के दौरान दोनों अभी तक एक भी दिन उपस्थित नहीं रहे।