तीसरा सावन सोमवार आज ऐसे करे भगवान शिव की पूजा
PUBLISHED : Aug 13 , 7:43 AM
तीसरा सावन सोमवार आज ऐसे करे भगवान शिव की पूजा
सावन के महीने में आप शिव की कृपा पाने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। कहा जाता है कि भगवान शिव को बिल्व पत्र बहुत प्रिय है। जिस घर में बिल्व पत्र का वृक्ष लगा होता है उनके घर विशेष तौर पर शिव की कृपा बनी रहती है।
सावन के पहले सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठ स्नान करके शिवजी में पूजा के दौरान संकल्प करें। संकल्प के बाद शिवलिंग पर पहले जल और फिर बाद में गाय का दूध अर्पित करें। इसके बाद पुष्प हार और चावल, कुमकुम, बिल्व पत्र, मिठाई आदि सामग्री चढ़ाएं। ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। इसके अलावा पंचमुखी रुद्राक्ष की माला लेकर भगवान शिव के मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करने से हर तरह के क्लेश शांत हो जाते हैं।
1. कहा जाता है कि जिस घर में बिल्व पत्र का वृक्ष लगा होता है उसे रोज पानी दोना चाहिए। इससे घर में रोज पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।
2. बिल्व के पौधे को घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना सबसे शुभ होता है। यहां लगाया गया बेल का वृक्ष घर के लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि करता है। वहीं उन्हें धन लाभ भी होता है।
3. बिल्व देवी लक्ष्मी का ही एक नाम है इस कारण बिल्व की पूजा से लक्ष्मीजी की कृपा मिलती है।
4. कहा जाता है कि एक बार देवी पार्वती ने अपनी ललाट से पसीना पोछकर फेंका, जिसकी कुछ बूंदें मंदार पर्वत पर गिरीं, जिससे बिल्व वृक्ष उत्पन्न हुआ। इस वृक्ष की जड़ों में गिरिजा, तना में महेश्वरी, शाखाओं में दक्षायनी, पत्तियों में पार्वती, फूलों में गौरी और फलों में देवी कात्यायनी वास करतीं हैं।
5. वहीं जाता है रि अष्टमी, चतुदर्शी, अमावस्या और रविवार को बिल्व पत्र नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता।