बीजेपी : लंबे इंतजार के बाद कार्यकारिणी का गठन शुरू
PUBLISHED : Sep 02 , 10:02 AM
बीजेपी : लंबे इंतजार के बाद कार्यकारिणी का गठन शुरू
भोपाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श के उपरांत अपनी टीम में प्रदेश महामंत्रियों की नियुक्ति की घोषणा की है। बीजेपी की नई कार्यकारिणी की घोषणा को लेकर संगठन के बड़े नेताओं को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद एक लंबा समय वीडी शर्मा को हो गया है, लेकिन उनकी नई टीम फाइनल नहीं हो पा रही थी। टीम में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के किन समर्थकों को जगह दी जाए और किन पदों पर इसे लेकर पार्टी में मंथन चलता रहा। पहले मंत्रिमंडल विस्तार के कारण भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन रोक दिया गया था। हाल ही इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सुहास भगत ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ दो दौर की बातचीत हो चुकी थी और आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अब बीजेपी ने अपने महामंत्रियों की घोषणा कर दी है।
महामंत्रियों की सूची इस प्रकार है-
1. रणवीर सिंह रावत
2. हरिशंकर खटीक
3. शरतेन्दु तिवारी
4. भगवानदास सबनानी
5. कविता पाटीदार