ITR Filing: जरूरी है भरना आयकर रिटर्न, आय कम हो तो भर दें निल रिटर्न
PUBLISHED : Jul 27 , 7:46 AM
ITR Filing: जरूरी है भरना आयकर रिटर्न, आय कम हो तो भर दें निल रिटर्न
जब आयकर रिटर्न दाखिल करने की बात आती है तो विशेषज्ञ करदाताओं की आय स्तर की परवाह किए बिना एक ही सलाह देते हैं कि अपना रिटर्न दाखिल करें। भले ही आपकी कर योग्य आय आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने के लिए निर्धारित सीमा से कम ही क्यों न हो।
जब किसी व्यक्ति या संस्था की आय कर योग्य सीमा से कम हो जाती है तो दाखिल किए गए आईटीआर को शून्य आईटीआर कहा जाता है। करंजावाला ऐंड कंपनी के प्रधान सहायक अंकित राजगढ़िया ने कहा, ‘इस रिटर्न को दाखिल करते हुए करदाता यह प्रदर्शित करते हैं कि वित्त वर्ष के दौरान उनकी आय उतनी नहीं हुई जिससे उन्हें आयकर का भुगतान करना पड़े।’
फायदे अनेक : युवाओं के लिए फायदेमंद
आयकर अधिनियम, 1961 के तहत निल रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य नहीं है, मगर ऐसा करने से कई फायदे होते हैं। आईपी पसरीचा ऐंड कंपनी के पार्टनर मनीत पाल सिंह ने कहा, ‘पासपोर्ट या वीजा के लिए आवेदन करते समय पते के वैध प्रमाण के रूप में निल रिटर्न को स्वीकार किया जाता है।’
यह खास तौर पर प्रवास की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए फायदेमंद है जिनकी आय कर योग्य नहीं होती है। एमएकेवी ऐंड एसोसिएट्स के पार्टनर विकल्प बोथरा भी निल रिटर्न दाखिल करने के फायदे बताते हैं।
उन्होंने कहा, ‘यह किसी भी संभावित जुर्माने या कानूनी अड़चन से बचने में मदद करता है। इससे कर विभाग के पास आपका एक साफ-सुथरा रिकॉर्ड सुनिश्चित होता है। साथ ही यह आय का एक वैध प्रमाण भी होता है।’
किसी व्यक्ति की आय कर योग्य सीमा से कम होने के बावजूद बैंक कई बार सावधि जमा से ब्याज पर टीडीएस काट (ब्याज आय टीडीएस कटौती की सीमा के पार जाने पर) लेते हैं। सिंह ने कहा, ‘टीडीएस या किसी अतिरिक्त कर भुगतान के रिफंड का दावा करने के लिए निल आईटीआर दाखिल किया जाना चाहिए।’
अगर आप किसी कारोबार से जुड़े हुए हैं या पर्याप्त निवेश कर रहे हैं तो आपको निल आईटीआर अवश्य दाखिल करना होगा। यदि करदाता को नुकसान होता है तो उस नुकसान को आगे बढ़ाने के लिए भी आईटीआर दाखिल करना अनिवार्य है। जब आप ऋण के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक भी आपसे आईटीआर मांगते हैं।
बोथरा ने कहा, ‘ऋण के लिए आवेदन करते समय या आकस्मिक मृत्यु अथवा विकलांगता की स्थिति में मुआवजा हासिल करते समय भी आईटीआर उपयोगी होता है। यह संभावित कारोबारी सहयोगियों के साथ विश्वास बहाली में भी सहायक है। यहां तक कि सरकारी निविदाओं के लिए आवेदन करते समय भी पिछले पांच वर्षों के आईटीआर की आवश्यकता हो सकती है।’
संक्षेप में कहें तो निल रिटर्न सहित लगातार आईटीआर दाखिल करने से व्यक्ति की वित्तीय विश्वसनीयता बढ़ जाती है। आयकर अधिनियम के तहत भी कुछ खास श्रेणियों के करदाताओं के लिए भी निल रिटर्न दाखिल करना आवश्यक है।
पीएसएल एडवोकेट्स ऐंड सॉलिसिटर्स के मैनेजिंग पार्टनर संदीप बजाज ने कहा, ‘कुछ खास कारोबार के लिए निल रिटर्न दाखिल करना आईटी अधिनियम के तहत अनिवार्य है। भले ही वित्त वर्ष के दौरान उस कारोबारी इकाई में कोई गतिविधि न हुई हो, मगर उसके लिए आईटीआर दाखिल करना आवश्यक है।’
स्कोडा ऑटो इंडिया ने मॉनसून सर्विस कैम्पेन की घोषणा की
· 7 अगस्त 2023 तक प्रभावी रहेगा
· पार्ट्स, सर्विसेज, एक्सेसरीज आदि पर आकर्षक ऑफर
· नए टायर फिट करने में पैकेज डील्स
· इसकी बुनियाद पहले ही सबसे आगे रहने वाले सेवा मानकों के आधार पर रखी गई थी
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने मॉनसून सर्विस कैम्पेन की घोषणा की है। कंपनी के पास 5-स्टार रेटिंग वाली सुरक्षित, क्रैश-टेस्टेड कारों का पूरा बेड़ा है और हाल ही में इसने अपने नए कैम्पेन “लेट्स एक्सप्लोर” को पेश किया था। मॉनसून सर्विस कैम्पेन में कुछ सर्विस, पार्ट्स और मेंटेनेंस ऑफर्स शामिल हैं। इसका मकसद स्वामित्व का मालिकाना अनुभव बढ़ाना और उपभोक्ताओं को संतुष्टि देना है।
मॉनसून सर्विस कैम्पेन 7 अगस्त 2023 तक चलेगा, इसमें कई ऑफर्स शामिल हैं। इस अभियान में उपभोक्ताओं को कार के चुनिंदा पार्ट्स पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी और चुनिंदा मूल्यवर्धित सेवाओं और एक्सेसरीज पर 10 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। कॉन्टिनेंटल टायर में अपग्रेड करने वाले उपभोक्ता भी अतिरिक्त उपहारों के हकदार होंगे। इसके अलावा मॉनसून सर्विस कैम्पेन में रोड साइड असिस्टेंस के दूसरे और तीसरे साल पर 20 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा।
स्कोडा ऑटो इंडिया पहले ही 4 साल या 100,000 किमी ( जो भी पहले हो) की स्टैंडर्ड वॉरंटी पेश करती है। मॉनसून पैकेज में उपभोक्ताओं को पहले से ही मौजूद सुपर कार मेंटेनेंस पैकेज, एक्सटेंडेड वॉरंटी, एनीटाइम वॉरंटी के साथ अतिरिक्त रोडसाइड असिस्टेंट्स की सुविधा मिलती है। उपभोक्ता 8 साल या 1,50,000 किमी (जो भी पहले हो) तक की प्रभावी वॉरंटी और 9 साल तक के रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मॉनसून सर्विस कैम्पेन में दिए जाने वाले छूट, ऑफर्स और कई अन्य लाभों के साथ उपभोक्ताओं को बेमिसाल सर्विस, मेंटेनेंस की शानदार सुविधाओं के साथ स्वामित्व का शानदार अनुभव प्रदान किया जाता है।
स्कोडा के सभी मौजूदा और नए उपभोक्ता अपने स्वामित्व की किसी भी अवधि में इन एक्सटेंडेड और एनीटाइम वॉरंटी के साथ ही, 7 अगस्त 2023 तक या इससे पहले मॉनसून कैम्पेन का फायदा उठा सकते हैं।