प्रमुख देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों से बढ़ेगा निर्यात : फियो
PUBLISHED : Jun 29 , 6:13 PM
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोट्र्स ऑर्गनाइजेशन (फियो) ने आज कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, इजरायल सहित अन्य जैसे बड़े कारोबारी साझेदारों के साथ भारत की ओर से मुक्त व्यपार समझौते (एफटीओ) किए जाने के बाद यहां से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और देश में और अधिक विदेशी निवेशों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।
फियो के नए अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने एक आभासी वार्ता में कहा, 'निवेश को आकर्षित करने और इकाइयों को नए स्थान पर लाने में वियतनाम की सफलता के पीछे के कारणों में से एक दुनिया भर के मुकाबले इसके पास प्रभावी एफटीए का होना है। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इस प्रकार की चर्चाओं में उद्योग एक सक्रिय भूमिका निभाएगा और हमारे वार्ताकारों को प्रात्साहित करेगा।'
तैयारी पूरी होते ही भारत ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के साथ 2021 के अंत में औपचारिक वार्ताओं की शुरुआत कर सकता है। भारत कनाडा, ऑट्रेलिया के साथ भी व्यापारिक वार्ता शुरू करने पर ध्यान दे रहा है।