मास्क नहीं तो सामान नहीं जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ खनिज मंत्री एवं कलेक्टर ने व्यापारियों और ग्राहकों से की मास्क के उपयोग की अपील
PUBLISHED : Jan 09 , 9:16 AM
मास्क नहीं तो सामान नहीं जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ
खनिज मंत्री एवं कलेक्टर ने व्यापारियों और ग्राहकों से की मास्क के उपयोग की अपील
पन्ना,
खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने स्थानीय अजयगढ़ चौराहा में मास्क नहीं तो सामान नहीं जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में दुकानदारों और ग्राहकों से कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने की अपील की गई। व्यापारियों से आग्रह किया गया कि दुकान में स्वयं मास्क लगाएं और सामान लेने के लिए पहुंचने वाले ग्राहकों को बगैर मास्क के सामान न दें।
खनिज मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आम नागरिक भी जनजागरण अभियान का हिस्सा बनें और पन्ना जिले को कोरोना मुक्त करने में अमूल्य योगदान दें। उन्होंने बताया कि पन्ना जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा प्रदान की गई है। आगामी दिनों में सैम्पल टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर मशीन भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि स्वयं और परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन कर संक्रमण रोकें और जनजागरण अभियान के जरिए मेरा मास्क मेरी सुरक्षा का वातावरण बनाएं एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की संक्रमण दर बहुत भयावह है। इससे बचने के लिए सभी जरूरी उपायों का पालन कर लॉकडाउन की स्थिति से बचें। जीवन सुरक्षित है तो हम और हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने अवगत कराया कि एनएमडीसी में कोविड केयर सेन्टर तैयार किया जा रहा है। सभी ऑक्सीजन प्लांट भी सही स्थिति में है। इसके अलावा सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी कोविड से बचाव के लिए सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मंत्री और कलेक्टर ने दुकानों में पहुंचकर मास्क के उपयोग संबंधी जागरूकता के लिए स्टीकर लगाया। इस दौरान दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क की महत्ता बताई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के., परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार सहित सीएमएचओ, सीएमओ और अन्य अधिकारी, आम नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित थे।