इन्दौर प्रजापति परिचय सम्मेलन में मंत्री तुलसी सिलावट, आकाश विजयवर्गीय द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया
PUBLISHED : Nov 17 , 10:27 AM
प्रजापति समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन इन्दौर सम्पन्न हुआ कार्यक्रम अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के द्वारा कराया गया।
मुख्य अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरबीके प्रजापति, म.प्र शासन मंत्री तुलसी सिलावट तथा आकाश विजयवर्गीय इन्दौर विधायदीप प्रज्जवल कार्यक्रम में प्रजापति वैवाहिक पत्रिका के संरक्षक एलसी राठौद दिल्ली , डा वरदानी, कोटा से नंदलाल प्रजापति, भोपाल के रामदयाल प्रजापति, हरिसिंह प्रजापति उज्जैन से कैलाश प्रजापति इन्दौर के मांगीलाल रेडवाल, प्यारेलाल नकसवाल, भगत जी ,गोविन्द प्रजापति, सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं महासंघ के महासंघ के कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे।
मुख्य महासचिव सीए मनोज प्रजापति ने बताया कि यह परिचय सम्मेलन देश में पहली बार इतना भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे मध्यप्रदेश के सभी जिलो के अलावा अन्य प्रदेश के प्रजापति युवक युवती शामिल हुएं इसके अलावा इस सम्मेनन में देश एवं विदेश के प्रजापति युवक युवती ने भाग लिया है।
#prajapatinews
https://www.youtube.com/watch?v=Gck8OZD0Smc
https://www.facebook.com/Prajapati-Aawaz-1002495356459965