रोजगार और अर्थव्यवस्था के लिए कुछ नहीं - राहुल-अखिलेश ( BUDGET 2020 )
PUBLISHED : Feb 01 , 5:53 PM
रोजगार और अर्थव्यवस्था के लिए कुछ नहीं - राहुल-अखिलेश ( BUDGET 2020 )
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज संसद में पेश किया गया। इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि निर्मला सीतारमण ने करीब ढाई घंटे तक संसद में बोलने के बावजूद इस बजट में कुछ भी खास नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ी परेशानी बेरोजगारी दूर और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था है, लेकिन बजट में इसे लेकर सरकार की ओर से कोई खास कदम नहीं उठाया गया।
वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कहा कि इस बजट को इतनी देर तक पढ़ा गया लेकिन इसमें आम आदमी के लिए कुछ नहीं दिया है। ये तो आंकडों के जाल में फंसाया गया है।
CM केजरीवाल ने कहा, बजट से साबित होता है कि दिल्ली भाजपा की प्राथमिकता नहीं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए आम बजट से यह साबित होता है कि राष्ट्रीय राजधानी भाजपा की प्राथमिकता सूची में नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि लोग भगवा पार्टी को वोट क्यों दे, जबकि इस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से तुरंत पहले ही शहर को निराश कर दिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि दिल्ली को बजट से बहुत उम्मीदें थी। लेकिन एक बार फिर दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ। दिल्ली भाजपा की प्राथमिकताओं में आता ही नहीं, तो दिल्ली वाले भाजपा को वोट क्यों दें। सवाल यह भी है कि चुनाव से पहले ही जब भाजपा दिल्ली को निराश कर रही है तो चुनाव के बाद अपने वादे क्या निभाएगी।
दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी(आप) गत कई वर्षो से दिल्ली नगर निगम(एमसीडी) और शहर के लिए ज्यादा फंड की मांग कर रही है। इससे पहले दिन में, केजरीवाल ने कहा था कि आम बजट यह बताएगा कि भाजपा दिल्ली की कितनी परवाह करती है।