समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मंगलवार शाम को एक कैदी ने रॉड से हमला कर दिया
PUBLISHED : Oct 03 , 8:15 PM
गायत्री प्रजापति पर हुए हमले के बाद बेटियों का छलका दर्द, कहा- हमारे पापा बेगुनाह, उनके साथ आतंकवादी जैसा..
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मंगलवार शाम को एक कैदी ने रॉड से हमला कर दिया था. हमले में उनके सिर पर काफी गहरी चोट आई. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से KGMU ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने जांच कर सिर में कई टांके लगाए. अब प्रजापति की बेटियों ने अपने पिता को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने दावा किया कि उनके पिता को 18-19 टांके लगे हैं. उनकी तबियत ठीक नहीं है.
साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच कराने को भी कहा है. गौरतलब है, घटना जेल के अस्पताल वार्ड में शाम करीब 6:30 बजे हुई. गायत्री प्रजापति डायबिटीज, हाई बीपी, किडनी समस्या और कमर दर्द जैसी कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. लंबे समय से जेल अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जाता है कि सफाई ड्यूटी पर तैनात कैदी विश्वास को गायत्री ने पानी लाने के लिए बुलाया था. देरी होने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में विश्वास ने पास पड़ी आलमारी की स्लाइडिंग रॉड उठा ली और गायत्री के सिर पर कई वार कर दिए. जेल स्टाफ ने हड़बड़ी में कैदी को पकड़ लिया और घायल पूर्व मंत्री को तुरंत जेल डॉक्टर के पास पहुंचाया. KGMU ट्रॉमा सेंटर के हेड डॉ. एसएन संखवार ने बताया कि चोट सतही है, लेकिन सिर पर खून बहने के कारण टांके लगाए गए हैं. खतरे से बाहर हैं.
इधर, जैसे ही इस बारे में घरवालों को जानकारी हुई तो तुरंत गायत्री की पत्नी और अमेठी से सपा विधायक और बेटियां अस्पताल पहुंचीं. बेटी अंकिता ने रोते हुए कहा, मेरे पापा निर्दोष हैं. यह जानलेवा हमला लगता है. डर है कि हमारे पिता की हत्या न कर दी जाए. वे कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर गए थे और बिल्कुल ठीक थे. अब उन पर अचानक ये हमला हो गया. हमारी मुख्यमंत्री योगी जी से गुहार है कि वो हमसे मिलकर हमारी मदद करें.