भोपाल बीजेपी मुख्यालय में अमित शाह की पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक
PUBLISHED : Jul 27 , 7:21 AM
बुधवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से वे सीधे बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। इस बैठक में विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार किया जाएगा।
बीजेपी ऑफिस में हो रही बैठक में अमित शाह के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित तमाम सीनियर नेता मौजूद हैं।
चुनाव से पहले अमित शाह का भोपाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। अमित शाह संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। संभावना है कि बैठक में नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के साथ कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है। इसी के साथ नेताओं को कोई बड़ा और नया टास्क भी दिया जा सकता है।
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कई समितियों का गठन करने जा रही है जिनमें विशेष संपर्क अभियान, घर घर झंडा, केंद्रीय नेतृत्व के प्रवास कार्यक्रम, कमल दीपावली, विधानसभा फीडबैक, प्रचार प्रसार, मीडिया, सोशल मीडिया, कॉल सेंटर, मतदान अभियान सहित कुछ और विषय भी सम्मिलित होंगे। बता दें कि बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन कार्यालय प्रारंभ हो चुका है और चुनाव के लिए पार्टी किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है। आज की बैठक भी उसी सिलसिले का एक अहम हिस्सा है और संभावना है कि यहां कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
लाड़ली बहना योजना : 20 अगस्त तक भरे जाएंगे फॉर्म, सितंबर से खाते में आएंगे
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2.0 के लिए 25 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, योग्य और पात्र बहनें 20 अगस्त तक आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते है। सभी को आवेदन करवाने से पहले KYC कराना जरूरी है। इसके तहत बहनों को सितंबर से 1000 रुपए हर महिने मिलना शुरू हो जाएंगे। इससे करीब 18 लाख महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना है।
बहनों को भी लाभ, ट्रैक्टर का पंजीयन क्रमांक अनिवार्य
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना में किए गए परिवर्तनों के साथ आज से पुन: पंजीयन आरंभ हो रहा है। अब 21 से 23 वर्ष की विवाहित बेटियाँ भी योजना में शामिल हो सकेंगी। फोर व्हीलर होने पर पात्रता न होने के प्रावधान के अनुसार परिवार में ट्रेक्टर होने के कारण जो बहनें छूटी थीं, उन्हें भी योजना में शामिल किया जायेगा। इनसे ट्रैक्टर का पंजीयन क्रमांक लिया जाएगा। जिनका परिवहन विभाग की पोर्टल से आनलाइन सत्यापन कराया जाएगा। हर बहन की आमदनी कम से कम एक लाख रुपये वार्षिक हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को टोल टैक्स संग्रहण कार्य से जोड़ा जा रहा है।