प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी से लॉन्च करेंगे 5 नई वंदे भारत
PUBLISHED : Jun 27 , 10:35 AM
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राईब जरूर करे
https://www.youtube.com/channel/UCZvyq5PCcCOu5JYgMN9b2VA
भोपाल पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल में हैं। वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडे दिखाएंगे। मध्यप्रदेश के लिए दो वंदे भारत भोपाल-इंदौर और रानी कमलापति-जबलपुर हैं। PM बाकी 3 वंदे भारत ट्रेनों रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वर्चुअली रवाना करेंगे।
प्रधानमंत्री भोपाल से मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव और 2024 लोकसभा इलेक्शन के लिए चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे। 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' अभियान के तहत 543 लोक सभाओं के 9.50 लाख और मध्यप्रदेश के 64,000 बूथ के कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित करेंगे। यहां सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से 3 हजार कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री इनसे सीधा संवाद करेंगे।
भोपाल-इंदौर और RKMP-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन की टिकट
भोपाल से इंदौर और रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। ये ट्रेनें 28 जून से ऑफिशियली चलने लगेंगी। RKMP से जबलपुर तक एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट 1880 रुपए का है। भोपाल से इंदौर तक का यही टिकट 1600 रुपए का है।
3.05 घंटे में इंदौर, 4.35 घंटे में जबलपुर पहुंचाएगी
जबलपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन भोपाल से न चलकर रानी कमलापति (RKMP) रेलवे स्टेशन से चलेगी। इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन भोपाल से ही रवाना होगी। पहले भेजे गए प्रस्ताव में दोनों ट्रेनों को भोपाल से चलाने का प्लान था। भोपाल-इंदौर-भोपाल की बीच की दूरी यह ट्रेन 3.05 घंटे में पूरा करेगी। जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर का सफर 4.35 घंटे में तय करेगी।