डॉ. रत्नप्पा कुंभार जी की 116वीं जयंती
डॉ. रत्नप्पा कुंभार जी की 116वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा एवं संगठनात्मक बैठक सम्पन्न
PUBLISHED : Sep 15 , 9:44 PM
डॉ. रत्नप्पा कुंभार जी की 116वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा एवं संगठनात्मक बैठक सम्पन्न
हमीरपुर, 15 सितंबर 2025 — अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम, शाखा हमीरपुर के तत्वावधान में आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संविधान सभा के सदस्य एवं पद्म श्री से सम्मानित परम पूज्य डॉ. रत्नप्पा कुंभार जी की 116वीं जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन ज्योतिराव विद्या मंदिर, बेलाही बाजार, डेरी रोड, भरुआ सुमेरपुर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के संरक्षक गंगादीन शिक्षक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति, मुख्य वक्ता के रूप में मा. पूर्व प्रत्याशी हमीरपुर रामप्रकाश प्रजापति, और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री प्रजापति आलोक दक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिलाध्यक्ष हमीरपुर इं. राजा भैया प्रजापति द्वारा किया गया।
महापुरुषों को पुष्पांजलि -
कार्यक्रम की शुरुआत महामना देशभक्त डॉ. रत्नप्पा कुंभार जी, महात्मा संतराम बीए, शहीद रामचंद्र विद्यार्थी, एवं परम पूज्य बोधिसत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
मुख्य वक्ताओं के विचार -
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने अपने संबोधन में डॉ. रत्नप्पा कुंभार जी के योगदानों को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल समाज का गौरव बढ़ाया, बल्कि बाबा साहब अंबेडकर जी के साथ मिलकर करोड़ों वंचितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव रखी।
उन्होंने कहा कि, "हमें डॉ. रत्नप्पा कुंभार जी के आदर्शों को अपनाते हुए एक संगठित, समृद्ध और सशक्त समाज का निर्माण करना होगा। संगठन का मिशन 'त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मिशन 2026' है, जिसके तहत गांव-गांव जाकर युवाओं को चुनाव के लिए जागरूक किया जाएगा।"
पूर्व प्रत्याशी रामप्रकाश प्रजापति ने कहा कि समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संगठन को जिला स्तर पर मज़बूत करना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया।
प्रदेश महामंत्री आलोक दक्ष ने शिक्षा और राजनीति में संगठन की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि समाज को संगठित करने के लिए एकजुट होकर चल रहे अभियानों में सबको योगदान देना चाहिए।
विशिष्ट जनों की सहभागिता
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व प्रधान परशुराम प्रजापति, ब्रजकिशोर प्रजापति, प्रदीप कुमार प्रजापति, गोरेलाल प्रजापति, विक्रांत कुमार प्रजापति, राकेश कुमार प्रजापति, अनिल कुमार प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, कृष्ण कुमार प्रजापति, अमरकांत प्रजापति, राजू प्रजापति, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता प्रजापति, शिवशंकर प्रजापति, रामखेलावन प्रजापति, गयादीन प्रजापति, तथा रतिराम प्रजापति सहित अनेक समाजसेवियों ने अपने विचार व्यक्त किए एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
संगठनात्मक संदेश
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल महान व्यक्तित्वों को स्मरण करना था, बल्कि संगठनात्मक एकता और आगामी पंचायत चुनावों के लिए रणनीति बनाना भी था। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने सामाजिक समरसता, शिक्षा, आर्थिक विकास और राजनीतिक जागरूकता को संगठन के मूल स्तंभ के रूप में स्वीकार किया।