अभिनेत्री तबस्सुम का हुआ निधन, 78 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
PUBLISHED : Nov 20 , 9:30 PM
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राईब जरूर करे
https://www.youtube.com/channel/UCZvyq5PCcCOu5JYgMN9b2VA
दिग्गज अभिनेत्री तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें कल यानी शुक्रवार रात हार्ट अटैक आया था, जिस वजह से उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
उन्होंने कहा कि ”18 नवंबर दो बार हार्ट अटैक आया था। उन्हें पहला हार्ट अटैक 8:40 बजे और दूसरा 8:42 बजे आया था, जिस कारण से उनका निधन हो गया। इससे पहले वह बिल्कुल स्वस्थ्य थी। हमने 10 दिन पहले अपने शो के लिए शूटिंग की थी और अगले हफ्ते फिर से शूट करने वाले थे। लेकिन यह सब अचानक हुआ।” उनके बेटे ने यह भी कहा कि उनकी मां की ख्वाहिश थी उन्हें दफनाने से पहले किसी को भी उनकी मौत की बात ना बताई जाए। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
बाल कलाकार के तौर पर की थी करियर की शुरूआत
दिग्गज अदाकारा तबस्सुम का जन्म वर्ष 1944 में मुंबई में अयोध्यानाथ सचदेव के घर हुआ था। तबस्सुम के माता-पिता फ्रीडम फाइटर थे। उनका असली नाम किरण बाला था। तबस्सुम ने 1947 में बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने 1972 से 1993 तक लोकप्रिय दूरदर्शन सेलिब्रिटी टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन को होस्ट किया था। खास बात यह थी कि इस शो में भाग लेने के लिए बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार उनके ऑफिस के बाहर नजर आते थे। यह शो उन्होंने 1972 से लेकर और 1993 तक होस्ट किया था।