-
इंडिया' का 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मणिपुर जाएगा
PUBLISHED :
Jul 29 , 6:59 AM
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “विपक्ष ने मणिपुर में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है। इंडिया की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 20 सांसद मणिपुर का दो दिवसीय दौरा करेंगे और पहाड़ी क्षेत्र तथा घाटी क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलेंगे। वे संदेश देंगे कि हम उनके साथ खड़े हैं।”
|
-
किसानों को बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त
PUBLISHED :
Jul 28 , 6:39 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी है। PM मोदी ने आज गुरुवार को राजस्थान के सीकर से किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम ने 14वीं किस्त के जरिए किसानों को 17 हजार करोड़ से अधिक रुपए ट्रांसफर किए हैं। देश के करीब 8.2 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर हो गए हैं।
|
-
31 जुलाई से आगे बढ़ाया जाए ED निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल
PUBLISHED :
Jul 27 , 7:37 AM
उच्चतम न्यायालय के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) निदेशक संजय कुमार मिश्रा के सेवा विस्तार को अवैध करार देने और उनके कार्यकाल की सीमा 31 जुलाई 2023 तय करने के बावजूद केंद्र सरकार ने एक बार फिर उनका कार्यकाल बढ़ाने की गुहार लगाते हुए शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर की है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई की जाएगी। न्यायमूर्ति बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की गुहार पर इस मामले पर कल सुनवाई करने की सहमति व्यक्त की।
|
-
हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा - पीएम मोदी
PUBLISHED :
Jul 27 , 7:12 AM
देश का विश्वास दृढ़ हो गया है और भारत की विकास यात्रा रुकने वाली नहीं है।मोदी ने कहा, “हमारे पहले कार्यकाल की शुरुआत में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 10वें स्थान पर था। दूसरे कार्यकाल में आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।”
उन्होंने कहा, ''मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर तीसरे कार्यकाल में भारत का नाम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा। यह मोदी की गारंटी है।”
|
-
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार सरकार, तारीख तय नहीं
PUBLISHED :
Jul 26 , 3:04 PM
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार कर लिया गया है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला अब सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक कर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख और समय तय करेंगे।
|
-
प्रदर्शनकारी पहलवान अपने सभी पदक पवित्र गंगा नदी में फेंकने के लिए मंगलवार शाम को हरिद्वार पहुंच गए थे
PUBLISHED :
May 30 , 9:44 PM
किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि बड़ी मेहनत से उन्होंने (पहलवानों) यह पदक जीता है। वे हमारी बैटियां हैं उनके साथ अन्याय हो रहा है। एक आदमी को बचाने के लिए पूरी भारतीय सरकार लगी है। कल खाप पंचायत की बैठक होगी। 5 दिन के अंदर निर्णय लिए जाएंगे।
बता दें पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध के निशान के रूप में गंगा नदी में अपने पदक विसर्जित करने के लिए एकत्र हुए हैं।
शीर्ष भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत सभी प्रदर्शनकारी पहलवान अपने सभी पदक पवित्र गंगा नदी में फेंकने के लिए मंगलवार शाम को हरिद्वार पहुंच गए थे । प्रदर्शनकारी पहलवानों ने इसके बाद कहा कि वे दिल्ली वापस आएंगे और इंडिया गेट पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मलिक और अन्य पहलवानों ने ट्विटर पर एक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की।
|
-
विरोध कर रहे पहलवान हिरासत में, पुलिस ने जंतर-मंतर से हटाया टेंट
PUBLISHED :
May 28 , 8:05 PM
दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगभग 35 दिनों से धरने पर बैठे पहलवान रविवार को महिला सम्मान महापंचायत के लिए नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे थे, तभी पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।
महिला महापंचायत के लिए जंतर-मंतर से नई संसद की ओर कूच कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस बसों में भरकर प्रदर्शनकारियों को अलग स्थान पर ले जा रही है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यूपी गेट पर पहुंच गए हैं। राकेश टिकैत ने यहां इकट्ठा हुए किसानों को संबोधित को संबोधित भी किया।
दिल्ली-गुरुग्राम को जोड़ने वाले सरहौल बॉर्डर पर वाहनों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने नाका लगाया है। दिल्ली पुलिस हर संदिग्ध पर नजर रखने के साथ ही सभी वाहन चालकों के आईडी कार्ड चेक करने के बाद ही आगे जाने दे रही है। इसके चलते बॉर्डर पर जाम जैसे हालात बने हुए हैं।
|
-
नए संसद भवन में साधुओं का जमघट
PUBLISHED :
May 28 , 7:30 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर 12 बजे नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नए संसद भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान के साथ किया जाएगा, जो कि सुबह ही शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के प्रमुख लोग भी मौजूद रहेंगे। शनिवार को तमिलनाडु में चेन्नई के धर्मपुरम अधीनम (पुजारी) के 21 संत दिल्ली पहुंचे। उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम के महंत ने मंत्रोच्चारण के बीच सुनहरा राजदंड (सेंगोल) प्रधानमंत्री को सौंपा। संतों ने मोदी को एक विशेष तोहफा भी दिया। मोदी ने संतों से आशीर्वाद लिया और उनका अभिनंदन किया
|
-
नए संसद भवन के पास सुरक्षा बढ़ाई गई
PUBLISHED :
May 27 , 9:49 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। सर्व खाप महापंचायत ने इसी दिन नए संसद भवन के बाहर महिला पंचायत आयोजित करने का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने पूरे लुटियंस जोन में सुरक्षा बढ़ा दी है। पिछले हफ्ते रविवार को हरियाणा के महम कस्बे में प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में आयोजित महापंचायत में दावा किया गया था कि दिल्ली में होने वाली पंचायत में देशभर से आने वाली महिलाएं हिस्सा लेंगी।
|
-
ठप हुआ व्हाट्सऐप, यूजर्स नहीं भेज पा रहे मैसेज
PUBLISHED :
Oct 25 , 3:09 PM
दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की सर्विस डाउन हो गई हैं। व्हाट्सऐप यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि वे Meta के मालिकाना हक वाले ऐप में मैसेज ना भेज पा रहे हैं और ना ही रिसीव कर रहे हैं। फिलहाल व्हाट्सऐप ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। व्हाट्सऐप पर यूजर्स को पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों में ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी भी ग्रुप में मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। लेकिन पर्सनल चैट भी सर्विस डाउन के चलते प्रभावित हुई है।
|
-
प्रजापति समाज के समाजसेवी आधार स्तम्भ वरिष्ठ पत्रकार सोहन लाल मधुप का निधन ! देश में छायी शोक की लहर प्रजापति आवाज ने दी श्रृद्धांजली
PUBLISHED :
Oct 14 , 9:18 PM
सन 2001 के विश्व प्रजापति सम्मेलन को आयोजित करने तथा उसे सफल बनाने में उनकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही ।*ये दोनों अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन प्रजापति समाज की आंदोलन यात्रा के मील के पत्थर साबित हुए । श्री सोहन लाल 'मधुप' जी व अन्य संस्थापकों का यह मत था कि समाज का राजनीतिकरण हुए बिना हम तरक्की नहीं कर सकते । इसलिये उन्होंने 'संघ' को अधिकाधिक राजनीतिक गतिविधियों की ओर प्रवृत्त किया
सामाजिक न्याय की लड़ाई में श्री 'मधुप' जी तथा उनके द्वारा स्थापित 'संघ' निरन्तर आंदोलनरत रहे । मण्डल आयोग' की सिफारिशों को लागू करने के लिये चलाये जा रहे आंदोलन में सक्रिय भागीदारी* *सुनिश्चित करने के लिये एम एल ए स्व. श्री जय नारायण वर्मा जी के नेतृत्व में मोर्चा खोला गया जिसमें श्री सोहन लाल 'मधुप' जी, श्री संत राम प्रजापति जी, स्व. श्री सुरेंद्र वर्मा जी आदि अनेकों कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को मजबूत बनाने के लिये काम किया ।
|
-
महान अभिनेत्री आशा पारेख को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
PUBLISHED :
Sep 27 , 7:59 PM
हिन्दी जगर की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख की हिन्दी फिल्म कटी पतंग, मेरा गांव मेरा देश और लव इन टोक्यो जैसी यादगार फिल्मों में भूमिका निभाने वाली हिंदी रजतपटल की अपने समय की महान अभिनेत्री आशा पारेख को वर्ष 2020 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सुश्री पारेख को यह पुरस्कार नई दिल्ली में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह में 30 सितंबर को प्रदान करेंगी। 52वें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के निर्णायक मंडल के इस निर्णय की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादासाहेब फाल्के चयन जूरी ने आशा पारेख जी को भारतीय सिनेमा में उनके अनुकरणीय जीवन भर के योगदान के लिए मान्यता और पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।”
|
-
पूर्वाचंल यात्रियों को छठ और दीपावली त्यौहार में घर जाने के लिए मिलेगी कन्फर्म टिकट
PUBLISHED :
Sep 27 , 7:43 PM
त्योहारों का मौसम आते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। खासकर दीपावली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों में मिलेगी कन्फर्म टिकट, बिहार-उत्तर प्रदेश जाने वालों को फायदा दीपावली और छठ पूजा में दिल्ली से बिहार-यूपी जाने वालों की संख्या लाखों में हो जाती है। ऐसे में ट्रेनों में कन्फर्म टिकट को लेकर मारामारी मची रहती है। ऐसे मौके पर रेलवे भी अपनी तरफ से स्पेशल ट्रेनों को चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कन्फर्म टिकट देने कोशिश की है। इस बार दीपावली व छठ पूजा के समय ट्रेनों में भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा कर रहा है।
|
-
अडानी टॉप लूजर : अरबपतियों की लिस्ट में जेफ बेजोस से पिछड़े गौतम अडानी
PUBLISHED :
Sep 27 , 7:56 AM
रेलू शेयर बाजार में सोमवार को आई बड़ी गिरावट ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में 6.91 अरब डॉलर की सेंध लगा दी। इससे उनका दुनिया के अरबपतियों में रुतबा थोड़ा कम हो गया। अरबपतियों की लिस्ट में अब वह एक स्थान खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। जेफ बेजोस ने उन्हें एक बार फिर पछाड़कर अपना खोया हुआ स्थान हासिल कर लिया है। यह बदलाव ब्लूबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में हुआ है। हालांकि गौतम अडानी फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचबने हुए हैं।
|
-
सरकारी विज्ञापनों पर सार्वजनिक धन के इस्तेमाल धन के दुरुपयोग मामले में केंद्र, राज्यों को नोटिस
PUBLISHED :
Sep 27 , 7:45 AM
उच्चतम न्यायालय ने सरकारी विज्ञापनों पर सार्वजनिक धन के इस्तेमाल के मामले में सोमवार को केंद्र और राज्यों को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने एनजीओ 'कॉमन कॉज' की एक याचिका पर केंद्र और राज्यों को नोटिस जारी किया।
एनजीओ ने उन सरकारों को पर विज्ञापनों के लिए सार्वजनिक धन के इस्तेमाल को पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण, मनमाना होने का आरोप लगाते हुए इस पर लगाम की गुहार लगाई है।
|
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 ... |