-
महाराष्ट्र में अब लाड़ला भाई योजना, 6 हजार से 10 हजार रुपए मिलेंगे
PUBLISHED :
Jul 18 , 9:15 AM
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में ‘लाड़ला भाई योजना’ शुरू करने का ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत राज्य के ग्रैजुएट्स युवाओं को हर महीने 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही 12वीं पास युवाओं को हर महीने छह हजार रुपए मिलेंगे और डिप्लोमाधारी छात्रों को महीने के आठ हजार रुपए दिए जाएंगे।
|
|
-
गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, सोमनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना से की शुरुआत
PUBLISHED :
Nov 20 , 9:23 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 नवंबर को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे की शुरुआत से पहले भगवान शिव का पूजन किया। भोले बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद ही पीएम मोदी ने अपना गुजरात दौरा शुरू किया है। यहां उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया है।
|
-
सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव गुट की अर्जी को किया खारिज वही शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से राहत
PUBLISHED :
Sep 27 , 8:26 PM
एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के अलग होने के बाद शिवसेना पर किसका हक है इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला आया है। महाराष्ट्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आया है। चुनाव आयोग की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट से कोई रोक नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी राहत मिली है। असली शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग को फैसला लेने की मंजूरी मिल गई है। महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे के खेमे के लिए एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।
|
-
बीजेपी और शिंदे गुट के बीच नहीं बन रही बात?
PUBLISHED :
Jul 28 , 8:46 AM
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का अब काफी समय बीत चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभी तक अपनी कैबिनेट का विस्तार नहीं किया है। बुधवार को मुख्यमंत्री इसे अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली जाने वाले था, जहां उनकी मुलाकात बीजेपी के आलाकमान से हो सकती थी। लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया। हालांकि, उन्होंने इसके कारण नहीं बताए हैं।
|
-
बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे राहुल बजाज का निधन
PUBLISHED :
Feb 13 , 1:09 PM
समूह की कमान संभाली थी। बजाज मोटर्स के संस्थापक राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे।
बजाज 50 साल तक अपनी खड़ी की हुई कंपनी के चेयरमैन भी रहे। उन्हें सरकार ने 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। राहुल बजाज भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता जमनालाल बजाज के पोते थे। राहुल ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से की। उन्होंने मुंबई के लॉ यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री भी हासिल की।
रूबी हॉल क्लिनिक के चेयरमैन डॉ. परवेज ग्रांट ने बताया कि उद्योगपति राहुल बजाज का आज दोपहर 2:30 बजे पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में निधन हुआ। उनका पिछले एक महीने से हृदय और फेफड़ों से संबंधित समस्याओं का इलाज चल रहा था
|
-
हाईकोर्ट सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित आर्यन जमानत याचिका
PUBLISHED :
Oct 26 , 9:11 PM
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर चल रही सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी, जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज पार्टी मामले में गिरफ्तार किया है। आर्यन खान, उनके वकील और भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने जमानत के लिए जोर देते हुए अदालत से कहा कि स्टार-पुत्र इवेंट मैनेजर प्रतीक गाबा के माध्यम से जहाज पर विशेष आमंत्रित व्यक्ति थे।
|
-
ड्रग्स केस में अनन्या पांडे से पूछताछ
PUBLISHED :
Oct 22 , 12:24 PM
ड्रग्स केस में आरोपी आर्यन खान की संदिग्धर व्हाट्सऐप चैट्स के तार बालीुड अभिनेत्री अनन्या पांडे से जुड़ गए हैं। गुरुवार को एनसीबी ने दो घंटे तक अनन्या से इस केस के बारे में पूछताछ की और उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
|
-
आर्यन खान की जमानत याचिका पर फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित
PUBLISHED :
Oct 14 , 7:01 PM
आर्यन खान की मुश्किलें अभी कम नहीं हो रही हैं। यही कारण है कि आज भी आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। हालांकि सेशंस कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका पर फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया है।
इसका मतलब साफ है कि आर्यन खान फिलहाल 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहेंगे। इसके साथ ही आर्यन खान का इस बार का दशहरा जेल में ही बीतेगा। इससे पहले कल भी आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। हालांकि कल की सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी जिसकी वजह से आज इस सुनवाई को जारी रखा गया था।
|
-
कोर्ट ने आर्यन खान सहित तीन लोगों को एक दिन की NCB हिरासत में भेजा
PUBLISHED :
Oct 04 , 8:59 AM
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के अपतटीय क्षेत्र से एक क्रूज़ पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्ती के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
आर्यन खान को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। इन सब के बीच आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को कल तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। वकील सतीश मानशिंदे अदालत में आर्यन खान की पैरवी की।
एनसीबी ने आर्यन खान और अन्य को 5 अक्टूबर तक हिरासत में रखने की मांग की थी। यह भी कहा गया कि उचित जांच के लिए हिरासत आवश्यक है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जांच कच्ची न रहे। NCB ने कहा कि इसके पास इस मामले में हमारे पास पूख्ता सबूत है।
|
-
मुंबई: 4 फुट से ज्यादा ऊंची देवी प्रतिमा नहीं,
PUBLISHED :
Oct 02 , 9:18 AM
मुंबई में इस बार भी नवरात्रि में दुर्गा पूजा के मंडप लगाने वाले आयोजकों और दर्शनार्थियों को कोरोना प्रोटोकाल को सख्ती से फॉलो करना पड़ेगा. गुरुवार को बीएमसी ने नोटिस जारी कर कहा है कि दुर्गा पूजा का आयोजन कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया जाएगा. नोटिस में प्रतिमा की ऊंचाई के बारे में भी निर्देश दिए गए हैं. इसके मुताबिक प्रतिमा 4 फुट से ऊंची नहीं होनी चाहिए. साथ ही दर्शनार्थी कोविड प्रोटोकाल के सारे नियम के तरह ही दर्शन करें.
|
-
राज कुंद्रा को तीन महीने बाद कोर्ट से मिली जमानत
PUBLISHED :
Sep 21 , 8:14 AM
अश्लील फिल्म निर्माण मामले में राज कुंद्रा को कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने कुंद्रा को तीन महीने बाद जमानत दी है। इससे पहले राज कुंद्रा ने कई बार जमानत की अपील की थी लेकिन राज कुंद्रा की अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया अश्लील फिल्म निर्माण मामले में राज कुंद्रा को कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने कुंद्रा को तीन महीने बाद जमानत दी है।
|
-
भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री
PUBLISHED :
Sep 12 , 5:25 PM
विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि विजय रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था। राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने उनके नाम का समर्थन किया। उल्लेखनीय है कि भूपेंद्र पटेल को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का करीबी नेता माना जाता है।
|
-
गुजरात के सीएम रूपाणी ने दिया इस्तीफा
PUBLISHED :
Sep 11 , 6:57 PM
गुजरात में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को गांधीनगर स्थित उनके आवास राजभवन में अपना इस्तीफा सौंप दिया। भाजपा नेता ने पुष्टि की कि उन्होंने शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
|
|
1 2 3 4 5 6 7 |