मुंबई: 4 फुट से ज्यादा ऊंची देवी प्रतिमा नहीं,
PUBLISHED : Oct 02 , 9:18 AM
मुंबई में इस बार भी नवरात्रि में दुर्गा पूजा के मंडप लगाने वाले आयोजकों और दर्शनार्थियों को कोरोना प्रोटोकाल को सख्ती से फॉलो करना पड़ेगा. गुरुवार को बीएमसी ने नोटिस जारी कर कहा है कि दुर्गा पूजा का आयोजन कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया जाएगा. नोटिस में प्रतिमा की ऊंचाई के बारे में भी निर्देश दिए गए हैं. इसके मुताबिक प्रतिमा 4 फुट से ऊंची नहीं होनी चाहिए. साथ ही दर्शनार्थी कोविड प्रोटोकाल के सारे नियम के तरह ही दर्शन करें.
नोटिस में सख्त कोविड प्रोटोकाल फॉलो करने के निर्देश
बीएमसी के निर्देश में दुर्गापूजा के लिए बनाए गए सभी मंडपों को दिन में 3 बार सैनेटाइज करने, मिठाई-फूल न चढ़ाने और बांटने के आदेश दिए गए हैं. मंडप में 5 लोगों से ज्यादा लोग एक समय में उपस्थित नहीं रहने चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक होगी. आयोजकों को ऑनलाइन दर्शन के लिए आस्थावानों को प्रेरित करना चाहिए लेकिन जो लोग फिजिकल दर्शन के लिए आएंगे उनके लिए कोविड सुरक्षा प्रोटोकाल का खास ख्याल रखना होगा.