-
डॉ. रत्नप्पा कुंभार जी की 116वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा एवं संगठनात्मक बैठक सम्पन्न
PUBLISHED :
Sep 15 , 9:44 PM
अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम, शाखा हमीरपुर के तत्वावधान में आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संविधान सभा के सदस्य एवं पद्म श्री से सम्मानित परम पूज्य डॉ. रत्नप्पा कुंभार जी की 116वीं जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन ज्योतिराव विद्या मंदिर, बेलाही बाजार, डेरी रोड, भरुआ सुमेरपुर में आयोजित किया गया।
|
-
तो क्या आप भी घरों पर बुलडोजर चलाना गलत मानते है!
PUBLISHED :
Jul 28 , 9:55 AM
जस्टिस एसके कौल और सुधांशु धूलिया की पीठ ने ये टिप्पणी तब की है, जब यूपी सरकार के वकील बुलडोजर चलाने के एक आरोपी की जमानत याचिका के विरोध में अपनी दलीले रख रहे थे।
पीठ ने एएजी रवींद्र रायजादा से पूछा कि तो क्या आप सहमत हैं कि मकानों पर बुलडोजर चलाना गलत है? तो फिर आप निःसंदेह घरों पर बुलडोजर चलाने के सिद्धांत का पालन नहीं करेंगे? क्या हमें आपका बयान दर्ज करना चाहिए कि घरों पर बुलडोजर चलाना गलत है?
उन्होंने जवाब में कहा कि मेरी दलील इस मामले (जमानत देने के सवाल से संबंधित) तक ही सीमित है। मैं इससे आगे नहीं बढ़ूंगा। मौजूदा मामले में, याचिकाकर्ता को निचली अदालत ने जमानत दे दी थी, लेकिन आरोपी के आपराधिक इतिहास को देखते हुए राज्य सरकार की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश को रद्द कर दिया था।
|
-
इलाहाबाद हाई कोर्ट : ज्ञानवापी के सर्वे पर आज आएगा हाई कोर्ट का फैसला
PUBLISHED :
Jul 27 , 7:32 AM
इलाहाबाद हाई कोर्ट ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे पर गुरुवार को फैसला सुनाएगा। तब तक एएसआई सर्वे पर रोक जारी रहेगी। मामले की सुनवाई गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे फिर से होगी। बुधवार को मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ने मामले में दाखिल अंजुमन इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए एएसआई के वैज्ञानिक को कोर्ट में तलब किया था। एएसआई की ओर से वैज्ञानिक आलोक त्रिपाठी कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जीपीआर विधि और फोटोग्राफी विधि से कैसे सर्वेक्षण होगा।
|
-
प्रधानमंत्री आज सीकर में 9 करोड किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे सम्मान निधि
PUBLISHED :
Jul 27 , 7:16 AM
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी गुरूवार को सीकर आएंगे। सीकर के सांवली सर्किल पर होने वाली सभा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रदेश के लिए बडे गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शेखावाटी की धरती से देश के 9 करोड किसानों के खाते में एक साथ किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी किसान सभा को भी संबोधित करेंगे।
|
-
पाकिस्तान जाकर शादी करने वाली अंजू के पिता ने कहा, हमारे लिए तो मर गई
PUBLISHED :
Jul 26 , 3:07 PM
पाकिस्तान जाकर अपने फेसबुक फ्रेंड से निकाह करने वाली अंजू का ग्वालियर से नाता है। अंजू के इस कदम से पूरा परिवार दुखी है और आक्रोशित भी। उसके पिता गया प्रसाद का कहना है कि उनके लिए तो वह मर गई है। अंजू का परिवार ग्वालियर के पास टेकनपुर बीएसएफ अकादमी के नजदीक बसे बोना गांव का निवासी है। उसके पिता और मायके के सदस्य यहीं रहते हैं।
|
|
-
समाज की विभिन्न मांग को लेकर प्रजापति महाकुंभ का सफल आयोजन जयपुर में
PUBLISHED :
May 29 , 9:46 PM
माटी कला एवं शिल्प कला बोर्ड के स्थान पर श्रीयादे माटी कला बोर्ड का गठन कर किया जावे। इस कार्यक्रम के संयोजक गोविंद राम प्रजापति एवं सचिव देवी लाल प्रजापति, अमर चंद प्रजापति ने भी अपने विचार व्यक्त किए और श्री श्रीयादे माता महाराजा दक्ष प्रजापति के जन्म उत्सव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग एवं कॉलेजों के नाम पर महाराजा दक्ष प्रजापति खोलने एवं महाराजा दक्ष के साथ-साथ श्रीयादे शोध शक्तिपीठ खोलने की मांग की। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के जिला अध्यक्ष पुखराज प्रजापति ने कुमार प्रजापति समाज को कृषि मंडी एवं इसके साथ विभिन्न मंडियों में मिट्टी के बर्तन ईट का कजआ के संबंध में एक प्रकोष्ठ हर जिले और तहसील में खोलने का राजस्थान सरकार से आग्रह किया। कुमार प्रजापति समाज ज्योति मीठी से जुड़े हुए हैं उन लोगों को किसानों की तर्ज पर बेमौसम बारिश एवं वर्षी से होने वाले नुकसान की तरह क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की।
|
-
जयपुर पिंक सिटी में आज होगा प्रजापति समाज का महाकुंभ सम्मेलन - सोशल मीडिया पर किया टवीट्य
PUBLISHED :
May 28 , 8:19 AM
यादे प्रजापति उत्थान संयुक्त मोर्चा संस्थान राजस्थान प्रदेश की ओर से पिंकसिटी प्रेस क्लब में बैठक हुई। विभिन्न मांगों को लेकर 28 मई को विदयाधर नगर स्टेडियम में प्रजापति समाज का महाकुंभ सुबह 11 बजे से होगा। बैठक की अध्यक्षता संयोजक गोविंदराम प्रजापति, सचिव देवीलाल प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारियों ने की। राजनीतिक सामाजिक, आर्थिक उत्थान सहित अन्य मांगे सरकार व राजनैतिक दलों के समक्ष रखी जाएगी। कार्यालय मंत्री भानूप्रकाश प्रजापति ने बताया कि समाज की गिनती हर ढाणी-ढाणी, गांव-गांव, शहर, कस्बे में है। अब तक प्रजापति समाज के व्यक्ति को माटीकला बोर्ड का चैयरमैन नहीं बनाया।
|
-
कुम्हार प्रजापति को कुमावत कहने पर कुम्हार जाति ने विरोध प्रकट किया आंदोलन की चेतावनी
PUBLISHED :
Oct 02 , 9:22 PM
जमाबंदी में कुम्हार प्रजापत शब्द पर प्रदेश भर में प्रजापत समाज में भारी रोष व्याप्त रहा और अभी हाल में ही फुलेरा से भाजपा विधायक निर्मल कुमावत द्वारा जमाबंदी में कुम्हार प्रजापत शब्द को हटाकर सिर्फ कुमावत समाज रखने की मांग की गई थी और सरकार ने इस मामले को मानते हुए कुम्हार प्रजापत की जगह कुमावत करने के आदेश जारी भी कर दिया है
|
-
राजस्थान संकट को लेकर अशोक गहलोत से नाराज सोनिया गांधी , कांग्रेस अध्यक्षा को विस्तार से देगे जानकारी अजय माकन
PUBLISHED :
Sep 26 , 9:42 PM
राजस्थान में सियासी बवाल के बीच मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है । बताया जा रहा है कि कांग्रेस के आलाकमान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके विधायकों को लेकर सख्त निर्णय लिया है। राजस्थान में जो सियासी बवाल मचा है ,उसके केंद्र में अशोक गहलोत की भूमिका मानी जा रही है। इसी कारण अब राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस से अशोक गेहलोत लगभग बाहर बताए जा रहे हैं। इसी बीच अब इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की एंट्री हो गई। उन्हें इमरजेंसी में दिल्ली बुलाया गया है।
|
-
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के विधायकों ने किया इस्तीफे का ऐलान
PUBLISHED :
Sep 25 , 9:51 PM
राजस्थान में बड़ा सियासी संकट उत्पन्न हो गया है। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों ने साफ कर दिया है कि उन्हें राजस्थान में सचिन पायलट को सत्ता सौंपना मंजूर नहीं है। कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए गहलोत गुट के सभी विधायकों ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। गहलोत गुट के सभी विधायक स्पीकर सीपी जोशी को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। इस बीच खुद स्पीकर सीपी जोशी के भी इस्तीफे की खबर सामने आ रही है।
राजस्थान सरकार में मंत्री और गहलोत के करीबी प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सभी विधायक गुस्से में हैं और इस्तीफा दे रहे हैं। हम इसके लिए अध्यक्ष के पास जा रहे हैं। विधायक इस बात से खफा हैं कि अशोक गहलोत उनसे सलाह लिए बिना फैसला कैसे ले सकते हैं। खाचरियावास ने 92 विधायकों के इस्तीफे की बात कही है।
|
-
गाजीपुर: देश में बहुत सी ऐसी विधाएं हैं, : एक मंचीय कला धोबिया नाच
PUBLISHED :
Sep 20 , 8:18 AM
गाजीपुर: देश में बहुत सी ऐसी विधाएं हैं, जो कि समय के साथ विलुप्त होती जा रही है। ऐसी ही एक मंचीय कला धोबिया नाच (Dhobiya Nach) है, जिसके कलाकार इस विधा को बचाने के लिए चिंतित है। गाजीपुर के सलटू राम (saltu ram) विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके, मंचीय कला धोबिया नाच को संरक्षित करने की जद्दोजहद में लगे हैं। एक वक्त था कि लगभग सभी मांगलिक कार्यों पर धोबिया नाच का आयोजन सामान्य रवायत का हिस्सा था। लेकिन, कालांतर में ब्रास बैंड और उसके बाद डीजे ने धोबिया नाच के कलाकारों को हाशिए पर ठेल दिया।
|
-
यूपी में गंजे दूल्हे को देखकर नाराज दुल्हन ने शादी से किया इनकार
PUBLISHED :
May 22 , 8:55 PM
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक शादी की आधी रस्में पूरी हो चुकी थीं और मुख्य रस्म सुबह होने वाली थी, जब शादी का पूरा परिदृश्य बदल गया।
मंडप में जाने से पहले दूल्हे को चक्कर आए और वह बेहोश हो गया। जैसे ही वह जमीन पर गिरा, उसका विग उतर गई और सभी ने देखा कि वह गंजा है। दुल्हन के परिवार को इसके बारे में जानकारी नहीं थी।
|
-
सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम, शिवपाल
PUBLISHED :
May 22 , 8:51 PM
सपा के वरिष्ठ विधायक, मोहम्मद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और शिवपाल सिंह यादव सोमवार से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले रविवार को हुई समाजवादी विधायक दल की बैठक से दूर रहे। आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला रामपुर में थे, जबकि शिवपाल लखनऊ में थे, लेकिन फिर भी बैठक में शामिल नहीं हुए।
|
-
अंतिम चरण में क्या चुनावी हवा मोड़ने में कामयाब होगी बीजेपी
PUBLISHED :
Mar 05 , 7:06 AM
चुनावी चक्रव्यूह का अंतिम द्वार भेदने को भाजपा की उम्मीदें पूरी तरह काशी के करिश्मे पर टिकी हैं। पार्टी काशी को लखनऊ का प्रवेश द्वार बनाने को पूरी ताकत से जुट गई है।
अंतिम चरण में 54 सीटों पर होने वाले सियासी संग्राम में चुनावी हवा को भाजपा के पक्ष में मोड़ने का जिम्मा फिर ब्रांड मोदी के कंधों पर है। प्रधानमंत्री मोदी इस मिशन-54 के लिए काशी में 54 घंटे डेरा डालने को गुरुवार को ही पहुंच गए थे। अंतिम चरण के लिए काशी ही पार्टी का वार रूम बना हुआ है
|
1 2 3 4 5 6 7 8 |