जयपुर पिंक सिटी में आज होगा प्रजापति समाज का महाकुंभ सम्मेलन - सोशल मीडिया पर किया टवीट्य
PUBLISHED : May 28 , 8:19 AM
सोशल मीडिया पर किया टवीट्य - जयपुर पिंक सिटी में आज होगा प्रजापति समाज का महाकुंभ सम्मेलन
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राईब जरूर करे
https://www.youtube.com/channel/UCZvyq5PCcCOu5JYgMN9b2VA?sub_confirmation=1
जयपुर. यादे प्रजापति उत्थान संयुक्त मोर्चा संस्थान राजस्थान प्रदेश की ओर से पिंकसिटी प्रेस क्लब में बैठक हुई। विभिन्न मांगों को लेकर 28 मई को विदयाधर नगर स्टेडियम में प्रजापति समाज का महाकुंभ सुबह 11 बजे से होगा। बैठक की अध्यक्षता संयोजक गोविंदराम प्रजापति, सचिव देवीलाल प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारियों ने की। राजनीतिक सामाजिक, आर्थिक उत्थान सहित अन्य मांगे सरकार व राजनैतिक दलों के समक्ष रखी जाएगी। कार्यालय मंत्री भानूप्रकाश प्रजापति ने बताया कि समाज की गिनती हर ढाणी-ढाणी, गांव-गांव, शहर, कस्बे में है। अब तक प्रजापति समाज के व्यक्ति को माटीकला बोर्ड का चैयरमैन नहीं बनाया।
यह है मुख्य मांगे
माटी कला बोर्ड का गठन देवनारायण बोर्ड की तर्ज पर करने, ओबीसी गजट नोटिफिकेशन में कुम्हार प्रजापति समाज के साथ जुड़े हुए कुमावत एवं सुआरा नाम को हटाने, आबादी के अनुपात में सात प्रतिशत आरक्षण प्रजापति समाज को देने सहित अन्य मांगे की जाएगी। पदाधिकारियों ने कहा कि राजस्थान में कुम्हार प्रजापति समाज की जनसंख्या करीब नौ प्रतिशत से ज्यादा है। कुम्हार प्रजापति समाज बहुसंख्यक में नौ प्रतिशत प्रतिनिधित्व के हिसाब से 20 टिकिट विधानसभा व दो टिकिट लोकसभा में देने, यादे माता एवं महाराजा दक्ष प्रजापति के जन्मउत्सवों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने सहित अन्य मांगे रखी जाएगी।
सोशल मीडिया पर किया टवीट्य
अपने प्रजापति समाज से बहुत ही कम उम्र मै लोगो और खासकर प्रजापति समाज के युवाओं के दिलो पर राज करने वाले अपने भाई अरमान प्रजापति जी कल जयपुर मै होने वाले विशाल महाकुम्भ मै पहुंच रहे है, जो व्यक्ति इनसे मिलने की इच्छा रखता है वह कल जयपुर मै होने वाले महाकुम्भ मै अवश्य पहुंचे, क्योंकि इस महाकुम्भ की खास बात ये होंगी की आप अपने समाज के जिस जिस समाज सेवी से मिलने की इच्छा रखते है, वह आपको सभी वहां मिलेंगे
सचिन प्रजापति -आपका अपना भाई और समाज सेवी
"हक की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते,
जिनका जमीर जिंदा हो वो खुद चले आते हैं।"
अजय प्रजापति
सभी कुम्हार प्रजापति समाज का महा कुम्भ 28 मई 2023 को विद्या धर नगर स्टेडियम जयपुर राजस्थान पर विशाल,भव्य ओर ऐतिहासिक होने जा रहा है महा कुम्भ मे सभी वरिष्ठ, युवा ओर नारी शक्ति सादर आमंत्रित है । आप सभी स्वजातीय बंधुओ के साथ कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे पधारे ओर तन मन ओर धन से सहयोग प्रदान कर आयोजित कुम्हार प्रजापति महाकुंभ को सफल बनाऐ।
मोहन लाल प्रजापति ( मधुकर)
राष्ट्रीय प्रचार सचिव
भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन रजिस्टर्ड
नीमच मध्य प्रदेश।