समाज की विभिन्न मांग को लेकर प्रजापति महाकुंभ का सफल आयोजन जयपुर में
PUBLISHED : May 29 , 9:46 PM
प्रजापति महाकुंभ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज 28 मई 2023 विद्याधर नगर स्टेडियम में कुमार प्रजापति समाज का महाकुंभ सम्मेलन का आयोजन रखा गया।
समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और राजनीतिक मंच पर समाज को मजबूत बात रखी
कार्यक्रम संयोजक एवं मीडिया प्रभारी पुखराज प्रजापति जोधपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्रीयादे प्रजापति उत्थान संयुक्त मोर्चा संस्थान राजस्थान प्रदेश के तत्वाधान में आज विद्याधर नगर में कुमार प्रजापति महाकुंभ का आयोजन किया गया जो राजस्थान में नहीं अपितु संपूर्ण भारतवर्ष में आजादी के बाद पहली बार समाज ने इस महाकुंभ की हुंकार भरी और अपनी हक की बात रखी जिसमें अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी और सामाजिक आर्थिक उत्थान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश की राजस्थान सरकार, विभिन्न राजनीतिक दलों के सामने रखी।
समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और राजनीतिक मंच पर समाज को मजबूत करने प्रदेश की सभी बड़ी पार्टियों में कुम्हार - प्रजापति समाज के प्रतिनिधित्व और मुद्दे को लेकर भी बात रखी जाएगी।
मुख्य संरक्षक गंगाराम प्रजापति ने बताया कि कुमार समाज की गिनती प्रत्येक गांव गांव ढाणी ढाणी कस्बा एवं विभिन्न क्षेत्र में सर्वत्र व्याप्त होने के बावजूद आजादी के बाद से लेकर आज तक राजस्थान से कुमार प्रजापति समाज का एक भी व्यक्ति राज्यसभा सांसद या लोकसभा सांसद विधानसभा एवं जिला प्रमुख से लेकर शहर में न किसी प्रजापति समाज के व्यक्ति को माटी कला बोर्ड का चेयरमैन नहीं बनाया गया। इसलिए अपने हक की बात करना आवश्यक हो गया जो इस महाकुंभ के माध्यम से ही आप सभी लोगों के द्वारा समाज के बड़े गुरु जी युवा विद्वान कलाकार नेता अभिनेता हर तरह के व्यक्ति स्त्री पुरुष एवं संपूर्ण समाज के माध्यम से इस महाकुंभ के द्वारा ही संभव हो सकती हैं आज इस महाकुंभ में कुमार समाज का उत्साह देखने योग्य रहा जिसमें हर समाज बंधुओं ने अपने अपने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी निभाते हुए उपस्थिति दर्ज करवाई और इस महाकुंभ में कुमार प्रजापति समाज की महिलाओं एवं पुरुषों लोगों की भागीदारी रही और इस महाकुंभ में शांतिपूर्ण शानदार अनुशासन एवं कानून की पालना करते हुए शांतिपूर्ण सभी ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया।
विधानसभा चुनाव में 20 टिकट एवं लोकसभा में कम से कम 5 टिकट
जोधपुर जिले से हंसराज प्रजापत जो कि जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से ओबीसी समाज के बैनर तले विधानसभा की तैयारी कर रहे हैं उन्होंने इस महाकुंभ में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि कुमार प्रजापति समाज को जनसंख्या के अनुपात में राजस्थान विधानसभा चुनाव में 20 टिकट एवं लोकसभा में कम से कम 5 टिकट दिए जावे साथ ही साथ ओबीसी आरक्षण को 27% करने एवं 7% आरक्षण प्रजापत समाज को दिया जाए।
माटी कला बोर्ड का गठन कर -दक्ष प्रजापति के जन्म उत्सव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग
श्रीयादे माटी कला बोर्ड का गठन कर किया जावे।
माटी कला एवं शिल्प कला बोर्ड के स्थान पर श्रीयादे माटी कला बोर्ड का गठन कर किया जावे। इस कार्यक्रम के संयोजक गोविंद राम प्रजापति एवं सचिव देवी लाल प्रजापति, अमर चंद प्रजापति ने भी अपने विचार व्यक्त किए और श्री श्रीयादे माता महाराजा दक्ष प्रजापति के जन्म उत्सव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग एवं कॉलेजों के नाम पर महाराजा दक्ष प्रजापति खोलने एवं महाराजा दक्ष के साथ-साथ श्रीयादे शोध शक्तिपीठ खोलने की मांग की। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के जिला अध्यक्ष पुखराज प्रजापति ने कुमार प्रजापति समाज को कृषि मंडी एवं इसके साथ विभिन्न मंडियों में मिट्टी के बर्तन ईट का कजआ के संबंध में एक प्रकोष्ठ हर जिले और तहसील में खोलने का राजस्थान सरकार से आग्रह किया। कुमार प्रजापति समाज ज्योति मीठी से जुड़े हुए हैं उन लोगों को किसानों की तर्ज पर बेमौसम बारिश एवं वर्षी से होने वाले नुकसान की तरह क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की।
नारायण लाल प्रजापति ने कुमार प्रजापति समाज को कुम्हारी कला आधुनिकरण करते हुए आधुनिक तकनीकी यंत्रों विद्युत चाक निशुल्क उपलब्ध करवाने एवं कुम्हार जो माटी कला से जुड़े हुए हैं उनके कार्ड बनवाने की मांग की