67वां स्थापना दिवस समारोह, सीएम शिवराज बोले- मप्र गान को मिलेगा सम्मान
PUBLISHED : Nov 03 , 9:49 AM
67वां स्थापना दिवस समारोह, सीएम शिवराज बोले- मप्र गान को मिलेगा सम्मान
मध्यप्रदेश का 67वां स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, अभी तक मध्यप्रदेश गान के समय खड़े होकर सम्मान देने की परंपरा नहीं थी। लेकिन आज मध्यप्रदेश दिवस पर हम संकल्प करें कि जब भी मध्यप्रदेश गान होगा, आज मध्यप्रदेश दिवस पर हम संकल्प करें कि जब भी मध्यप्रदेश गान होगा, हम अपने-अपने स्थान खड़े होकर अपने प्रदेश को सम्मान देंगे।
मध्यप्रदेश गान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करने हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेस वे बनेंगे, जिनके आसपास औद्योगिक क्षेत्र डेवलप किए जाएंगे। परिवहन में कार और रोपवे का उपयोग किया जाएगा। प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।
शिव महिमा नृत्य नाटिका की ओजमयी प्रस्तुति
नई दिल्ली की सुप्रतिष्ठित कोरियोग्राफर सुश्री मैत्रेयी पहाड़ी के निर्देशन में 400 कलाकारों द्वारा "शिव महिमा" नृत्य नाटिका की ओजमयी प्रस्तुति दी। सती प्रसंग, पार्वती जन्म, शिव तांडव, शिव बारात, शिव पार्वती विवाह, महाकाल लोक, भगवान शिव और मां सती के विभिन्न रूपों को को नृत्य, संगीत एवं 3डी तकनीकी से सजीव बना दिया।